Page Loader
अपने कार की रीसेल वैल्यू कैसे बढ़ाएं?
पुरानी कार की रीसेल वैल्यू को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं

अपने कार की रीसेल वैल्यू कैसे बढ़ाएं?

Jun 19, 2025
08:30 pm

क्या है खबर?

कार बेचते वक्त हर कोई चाहता है कि उसे ज्यादा से ज्यादा दाम मिलें। हालांकि, ऐसा तभी संभव होता है जब कार की हालत सही हो और उसका रखरखाव अच्छा हो। ज्यादातर खरीदार कार की बाहरी चमक, अंदर की सफाई और इंजन की स्थिति को देखकर ही दाम तय करते हैं। अगर आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, तो अपनी पुरानी कार की रीसेल वैल्यू को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।

सर्विसिंग

समय पर कराएं सर्विसिंग

कार की रीसेल वैल्यू बढ़ाने के लिए समय-समय पर उसकी सर्विसिंग कराना बहुत जरूरी है। इंजन, गियर, ब्रेक और क्लच जैसी जरूरी चीजें अगर सही हालत में हों तो खरीदार को भरोसा होता है। सर्विस रिकॉर्ड को संभाल कर रखें, जिससे सामने वाले को पता चले कि गाड़ी की नियमित देखभाल हुई है। खराब इंजन या तेल का रिसाव होने पर कीमत काफी कम हो जाती है, इसलिए तकनीकी हालत हमेशा दुरुस्त रखें।

 सफाई 

अंदर-बाहर की सफाई से असर

कार का पहला इंप्रेशन उसकी सफाई से ही पड़ता है। बाहरी बॉडी में खरोंच, डेंट या रंग उखड़ा हो तो उसकी कीमत कम हो जाती है। वहीं, अंदर से सीट कवर, डैशबोर्ड और कारपेट साफ हो तो ग्राहक को कार ज्यादा अच्छी लगती है। अगर बजट हो तो पॉलिश या डेंट-पेंटिंग भी करवा लें। इसके साथ ही, एक्स्ट्रा चीजें जैसे म्यूजिक सिस्टम या रिवर्स कैमरा भी सही हालत में हों तो दाम और बेहतर मिल सकता है।

अन्य

वैध दस्तावेज और एक ही मालिक होना देता है फायदा

कार के सभी दस्तावेज जैसे RC, बीमा, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और सर्विस बुक पूरी और वैध होने चाहिए। इससे खरीदार को भरोसा होता है कि गाड़ी कानूनी रूप से साफ है। अगर कार का मालिकाना एक ही व्यक्ति के नाम हो, तो उसकी कीमत ज्यादा मिलती है। वहीं, अगर कार के कई मालिक रहे हैं या बीमा में दिक्कत हो तो ग्राहक उसे कम दाम पर ही खरीदता है। दस्तावेजों की साफ-सफाई भी रीसेल वैल्यू में बड़ा फर्क लाती है।