Page Loader
टाटा हैरियर EV 3 जून को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलने की है उम्मीद 
टाटा हैरियर EV 3 जून को लॉन्च होगी (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा हैरियर EV 3 जून को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलने की है उम्मीद 

May 18, 2025
01:22 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स 3 जून को अपनी हैरियर SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह मॉडल कंपनी के Acti.ev प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली कंपनी की सबसे बड़ी और ड्यूल-मोटर सेटअप के साथ आने वाला पहला इलेक्ट्रिक वाहन (EV) होगा। इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार प्रोडक्शन-स्पेक को प्रदर्शित किया गया था। अभी तक इसके पावरट्रेन की विशिष्टताओं का खुलासा नहीं किया है।

एक्सटीरियर 

ऐसा होगा हैरियर EV का लुक 

डिजाइन की बात करें तो हैरियर EV का प्रोडक्शन-स्पेक काफी हद तक 2023 ऑटो एक्सपो में दिखाए गए कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। इसमें टाटा हैरियर ICE मॉडल से कई स्टाइलिंग संकेत लिए हैं, जबकि कुछ EV विशिष्ट एलिमेंट्स हैं। सामने पूरी चौड़ाई वाला लाइटबार, वर्टिकल लगी हेडलैंप, क्लोज्ड ग्रिल, मेटैलिक फिनिश और वर्टिकल स्लैट्स के साथ नया बंपर है। इलेक्ट्रिक कार में एयरो-स्टाइल अलॉय व्हील्स, फ्रंट डोर पर EV बैजिंग, कनेक्टेड LED टेललैंप और ड्यूल-टोन बॉडी कलर विकल्प भी मिलेंगे।

इंटीरियर 

इन सुविधाओं के साथ आएगी गाड़ी 

हैरियर EV का इंटीरियर लेआउट ICE मॉडल जैसा ही होने की उम्मीद है, जिसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। कई ऐप, कनेक्टेड कार तकनीक और वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आर्केड.ev इंटरफेस भी पेश किए जाने की संभावना है। लेटेस्ट कार में वेंटिलेटेड सीटें, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनोरमिक सनरूफ, JBL सराउंड साउंड सिस्टम, क्लाउड-कनेक्टेड टेलीमैटिक्स, OTA अपडेट सपोर्ट, व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) और व्हीकल-टू-लोड (V2L) चार्जिंग क्षमताएं मिलेंगी।

रेंज 

इलेक्ट्रिक कार कितनी देगी रेंज?

SUV को सिंगल-मोटर और ड्यूल-मोटर दोनों ही विकल्पों में पेश किया जाएगा, जिसमें ड्यूल-मोटर वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव की सुविधा होगी। कंपनी ने दावा किया कि यह 500Nm का टॉर्क और एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की रेंज देगी। सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक SUV लेवल-2 ADAS जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आएगी। भारतीय बाजार में टाटा हैरियर EV की कीमत 20 लाख से 28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।