LOADING...
सूखी चेन के साथ न चलाएं मोटरसाइकिल, जानिए क्या हो सकते हैं नुकसान 
मोटरसाइकिल को सूखी चेन के साथ चलाना नुकसानदेह होता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

सूखी चेन के साथ न चलाएं मोटरसाइकिल, जानिए क्या हो सकते हैं नुकसान 

Jun 15, 2025
04:22 pm

क्या है खबर?

मोटरसाइकिल में ड्राइव चेन इंजन की पावर को पिछले पहिये तक पहुंचाने का काम कर करती है, जो इसका एक अहम पार्ट है। इसके बावजूद कई लोग इसकी देखभाल पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, जिससे यह समय के साथ खराब होती जाती है। इससे बाइक के प्रदर्शन पर भी असर पड़ता है, जबकि चेन को नियमित साफ रखने के साथ लुब्रिकेट करने की जरूरत होती है। आइये जानते हैं सूखी चेन के साथ मोटरसाइकिल चलाने के क्या नुकसान होते हैं।

हादसा 

चेन टूटने की बढ़ जाती है संभावना 

चेन की देखभाल नहीं करने पर यह खराब दिखने लगती है, जिस पर धूल और गंदगी लगी रहती है। सूखी होने पर इसके टूटने की संभावना बढ़ जाती है। टूटी हुई चेन स्प्रोकेट से अलग होकर पहिए को लॉक कर दुर्घटना का कारण बन सकती है। बिना लुब्रिकेट के चेन स्प्रोकेट के दांतों के संपर्क में आने पर तेज आवाज करती है, जो रफ्तार के साथ बढ़ती जाती है। सूखी रखने पर चेन की उम्र भी कम हो जाती है।

असर 

माइलेज पर भी पड़ता है असर 

सूखी चेन समय के साथ खिंच जाती है और स्प्रोकेट के दांतों को नुकसान पहुंचा सकती है। समय के साथ ड्राई चेन खराब हो जाती है और इसका प्रदर्शन और माइलेज पर पड़ता है। इंजन को अच्छी गति बनाए रखने के लिए अधिक काम करना पड़ता है। इन परेशानियों से बचने के लिए चेन को पेट्रोल या केरोसिन से साफ करने के बाद ऑयल से लुब्रिकेट करें और ढीली हो गई है तो चेन स्लैक को एडजस्ट करें।