
जून में हुंडई की कारों की बिक्री घटी, जानिए घरेलू बाजार में कैसी रही
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी ने अपने जून के मासिक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। इस दौरान उसने कुल (घरेलू और निर्यात) 60,924 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। यह जून, 2024 में बिकीं 64,803 गाड़ियों की तुलना में सालाना 5.99 फीसदी की गिरावट दर्शाता है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बाजार में 12.13 फीसदी की गिरावट के साथ 44,024 कार बिकी हैं। पिछले साल इसी महीने में 50,103 बिक्री दर्ज हुई थी, वहीं निर्यात 14.97 फीसदी बढ़कर 16,900 हो गया।
तिमाही
पहली तिमाही के बिक्री आंकड़े
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। इस दौरान कुल बिक्री 1.80 लाख रही है। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2025 की समान अवधि में बिकीं 1.92 लाख की तुलना में 6.07 फीसदी कम है। पहली तिमाही के दौरान घरेलू बिक्री 1.32 लाख रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.51 फीसदी की गिरावट दर्शाती है। निर्यात 13 फीसदी बढ़कर 48,140 हो गया।
मासिक तुलना
मई की तुलना में कैसी रही जून की बिक्री?
मई के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दौरान कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी। कार निर्माता ने कुल 58,701 गाड़ियां बेची, जिसकी तुलना में पिछले साल मई में 63,551 गाड़ियां बिकी थीं। इस दौरान घरेलू बाजार में बिक्री 43,861 रही, जो पिछले साल की 49,151 के मुकाबले 10.7 प्रतिशत कम है। जून के आंकड़ों से तुलना करने पर यह मासिक आधार पर वृद्धि को दर्शाता है।