Page Loader
इन कारणों से बढ़ जाती है कार में ईंधन की खपत, ये गलतियां करने से बचें 
कई कारणों से कारों में पेट्रोल-डीजल की खपत बढ़ जाती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इन कारणों से बढ़ जाती है कार में ईंधन की खपत, ये गलतियां करने से बचें 

Jun 16, 2024
07:30 pm

क्या है खबर?

देश में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखते हुए हर कोई नई कार खरीदते समय अच्छा माइलेज का विकल्प चुनता है। इसके बावजूद कुछ समय बाद गाड़ी का माइलेज कम होने लगता है और गाड़ी ज्यादा पेट्रोल-डीजल पीने लगती है। ऐसे में हर कार मालिक का एक ही सवाल होता है कि मेरी कार अधिक ईंधन क्यों खा रही है? यहां हम आपको बता रहे हैं वो कारण जिनकी वजह से कार में फ्यूल की खपत बढ़ जाती है।

इंजन 

इंजन में खराबी से ज्यादा होती है ईंधन की खपत 

खराब गुणवत्ता या पुराना ऑयल इंजन के कार्य को प्रभावित कर ईंधन की खपत बढ़ता है। इसके अलावा, स्पार्क प्लग या O2 सेंसर में खराबी और मिलावटी पेट्रोल-डीजल भी माइलेज को गिरा देता है। एयर कंडीशनर इंजन से मिलने वाली बिजली से संचालित होता है। ऐसे में AC चलने के दौरान इंजन पर ज्यादा दबाव होने से आपकी गाड़ी पेट्रोल-डीजल ज्यादा पीती है। इसके अलावा कूलिंग सिस्टम के सही से काम नहीं करने पर भी माइलेज कम हो जाता है।

टायर्स 

खराब टायर्स भी हैं गिरते माइलेज का कारण 

कार के टायर्स की खराब स्थिति भी ईंधन की खपत बढ़ाने का कारण हो सकता है। घिसे-पिटे टायर्स के कारण सड़क पर घर्षण बढ़ जाता है। इससे इंजन को ज्यादा काम करना पड़ता है। लिहाजा इंजन में ज्यादा तेल खर्च होगा। साथ ही गलत गियर में गाड़ी चलाना, बार-बार गियर बदलना, तेजी से ब्रेक लगाने, तेज स्पीड में ड्राइविंग करने जैसी गलत आदतें भी माइलेज घटा देती हैं। घिसी हुई क्लच प्लेट भी ईंधन की खपत में इजाफा करती हैं।