Page Loader
क्यों खराब होता है कार का सेंट्रल लॉक सिस्टम? इस तरह परेशानी से मिलेगा छुटकारा 
कार का सेंट्रल लॉक सिस्टम कई कारणों से खराब हो सकता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

क्यों खराब होता है कार का सेंट्रल लॉक सिस्टम? इस तरह परेशानी से मिलेगा छुटकारा 

May 23, 2024
09:22 am

क्या है खबर?

वर्तमान की गाड़ियां कई एडवांस फीचर्स के साथ आती हैं। सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी एक ऐसा फीचर है, जो यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ड्राइविंग को सुविधाजनक बनाता है। इसमें रिमोट कंट्रोल के माध्यम से कार को छुए बिना लॉक-अनलॉक, बोनट और ट्रंक को खोलना जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इस सिस्टम में खराबी आने का मतलब है गाड़ी में परेशानियां आना है। आज कार गाइड में जानते हैं सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के खराब होने के क्या कारण हैं।

कारण 

इस कारण होता है सिस्टम खराब 

कार की बैटरी डेड या खराब होने पर सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम काम करना बंद कर देता है। साथ ही की-फॉब की बैटरी में खराबी भी इसका कारण हो सकता है और बैटरी बदलने पर भी चालू नहीं हो, तो की-फॉब चेक कराना सही रहता है। जब एक को छोड़कर बाकी दरवाजे काम करते हैं, तो फ्यूज उड़ने या सोलनॉइड खराब होने की समस्या हो सकती है। तार टूटने, लॉक अटकने और कम लुब्रिकेशन से भी सिस्टम फेल हो सकता है।

तरीके 

इस तरह समस्या को कर सकते हैं दूर 

सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए कार की बैटरी खराब होने से पहले बदलवा दें और कुंजी फॉब सिग्नल नहीं भेज रहा है, तो इसे बदलने से मदद मिलेगी। सिस्टम में खराबी आने पर वायरिंग की जांच करें और टूटे हुए तारों को बदल दें। तार टूटा हुआ नहीं है, तो फ्यूज बदलकर देखें और सोलनॉइड में खराबी की जांच करें। इसके अलावा सभी लॉक पर लुब्रिकेशन का इस्तेमाल करना समस्या से दूर रखता है।