होंडा 2040 के बाद उतारेगी केवल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, पूरा लाइनअप बदलने की योजना
जापानी कंपनी होंडा जल्द ही वैश्विक स्तर पर अपनी पेट्रोल से संचालित आंतरिक दहन इंजन (ICE) वाले दोपहिया वाहनों को बंद करने की योजना बना रही है। कंपनी अपनी बाइक और स्कूटर लाइनअप को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक में बदलने पर काम कर रही है। होंडा (कार और बाइक) 2040 तक अपने पूरे वाहन लाइनअप में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) शामिल करने की योजना बना रही है।
2025 तक 10 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उतारेगी होंडा
होंडा 2025 तक वैश्विक स्तर पर 10 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करेगी, जिससे उसे 2026 तक 10 लाख EV की वार्षिक बिक्री हासिल करने की उम्मीद है। 2030 तक यह संख्या बढ़कर 35 लाख तक पहुंचने की संभावना है। होंडा इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में दमदारी से उतरने के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क का निर्माण कर रही है। इसमें सॉलिड-स्टेट बैटरी, चार्जिंग नेटवर्क के साथ ही बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क विकसित करना शामिल है।
भारत में लाएगी एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन
दोपहिया वाहन निर्माता भारतीय बाजार में अपने लोकप्रिय स्कूटर होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है, जो उसकी वैश्विक योजना का एक हिस्सा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका लुक ICE मॉडल से अलग होगा। स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट, आगे 12-इंच और पीछे 10-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स मिल सकते है। यह 280 किलोमीटर की रेंज वाली स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा और कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।