
एक्स अकाउंट कैसे करें डिलीट? यहां जानिए क्या है तरीका
क्या है खबर?
एक्स दुनिया के कुछ सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है।
हालांकि, एलन मस्क द्वारा इसके अधिग्रहण के बाद प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव किए गए हैं। कुछ यूजर्स को ये बदलाव पसंद आ रहे हैं, तो कई यूजर्स इससे असंतुष्ट भी हैं।
कई लोग अब ब्लूस्काई या थ्रेड्स जैसे विकल्पों की तरफ बढ़ रहे हैं। अगर आप भी अपना एक्स अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं इसका आसान तरीका।
तरीका
एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट करने का तरीका
अकाउंट को हटाने के लिए सबसे पहले आपको उसे डीएक्टिवेट करना होगा।
इसके लिए एक्स ऐप या वेबसाइट खोलें और साइडबार में 'मोर' पर क्लिक करें। अब 'सेटिंग्स एंड प्राइवेसी' में जाएं और 'डीएक्टिवेट योर अकाउंट' पर क्लिक करें।
इसके बाद एक्स द्वारा दी गई चेतावनियों को पढ़ें और डीएक्टिवेट करने के विकल्प पर क्लिक करें। अब पासवर्ड डालकर प्रक्रिया पूरी करें और 30 दिन तक लॉगिन न करें, ताकि अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाए।
विकल्प
अगर मन बदल जाए तो कैसे करें रिकवर?
अगर आपने अकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद 30 दिन पूरे होने से पहले अपना मन बदल लिया है, तो एक्स अकाउंट को फिर से सक्रिय किया जा सकता है।
इसके लिए बस एक्स ऐप या वेबसाइट पर जाएं और अपने लॉगिन डिटेल डालकर साइन इन करें। आपको अकाउंट फिर से सक्रिय करने का विकल्प मिलेगा।
ध्यान दें, अकाउंट की कुछ सुविधाएं जैसे फॉलोअर्स और लाइक्स को पूरी तरह लौटने में थोड़ा समय लग सकता है।