
2025 येज्दी एडवेंचर अब जून में होगी लॉन्च, जानिए क्या होगा बदलाव
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स ने अपडेटेड येज्दी एडवेंचर बाइक की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया है।
इससे पहले दोपहिया वाहन निर्माता ने इस बाइक को 15 मई को लॉन्च करने की योजना बनाई थी। बताया गया है कि कंपनी ने यह निर्णय भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के कारण लिया था।
उसने लॉन्च की नई समयसीमा घोषित नहीं की, लेकिन अब कुछ रिपोर्ट में दावा किया है मोटरसाइकिल को जून में पेश किया जा सकता है।
बदलाव
डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव
पिछले साल ही येज्दी एडवेंचर को कई बदलावों के साथ पेश किया गया था, जिसमें अपडेटेड अल्फा-2 इंजन, हल्का मेन केज, नया एग्जॉस्ट और रंग विकल्प शामिल हैं।
अब 2025 मॉडल के डिजाइन और स्टाइलिंग में काफी बदलाव होने की उम्मीद है, जिसकी 2024 माॅडल में कमी रह गई थी।
इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में कुछ नए रंग विकल्प जोड़े जा सकते हैं। इस मोटरसाइकिल को लॉन्च से पहले सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
पावरट्रेन
इंजन को किया जाएगा अपडेट
बाइक का मेन फ्रेम और 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूदा मॉडल के समान ही रहेगा, जो 29.2bhp की पावर और 29.8Nm का टॉर्क पैदा करता है।
पिछले अपडेट में जोड़ा गया गियर-आधारित इंजन मैपिंग को भी जारी रखा जाएगा। इंजन को नए OBD2 नियमों और E20 ईंधन मानकों के अनुरूप भी अपडेट किया जाएगा।
2025 येज्दी एडवेंचर की कीमत मौजूदा 2.10-2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी। यह हीरो एक्सपल्स 210 और KTM 250 एडवेंचर को टक्कर देगी।