कार में क्यों लगवाया जाता है रियर स्पॉइलर? जानिए इसके फायदे
आपने गाड़ियों में पीछे की तरफ डिग्गी के ऊपर अलग से एक पार्ट लगा देखा होगा, जिसे रियर स्पॉइलर कहा जाता है। यह महज एक फैंसी कार एक्सेसरीज नहीं है, बल्कि एक एयरोडायनामिक उपकरण है, जो कार के प्रदर्शन को बढ़ाने के साथ-साथ उसमें स्टाइल का तड़का भी लगाता है। ज्यादातर स्पॉयलर फेरारी, लैम्बॉर्गिनी, ऑडी, मर्सिडीज, बेंटले और बुगाटी जैसी प्रदर्शन-आधारित गाड़ियों में देखने को मिलते हैं। आइये जानते हैं रियर स्पॉइलर का गाड़ियों में क्या फायदा होता है।
तेज रफ्तार में कार को स्थिर रखता है रियर स्पॉइलर
तेज रफ्तार में दौड़ती कार में ऊपर और नीचे से बहने वाली हवा से पिछले हिस्से में एयर डिफरेंस बन जाता है। इससे ऊपर की तरफ एक लिफ्ट फोर्स लगता है, जिससे कार की स्टैबलिटी खराब हो जाती है। स्पॉयलर हवा के फ्लो को रेगुलेट कर नीचे की तरफ फोर्स लगाकर लिफ्ट फोर्स को स्पॉयल करके स्थिरता प्रदान करता है। साथ ही स्पॉयलर पिछले हिस्से पर डाउनफोर्स पैदा कर हाई स्पीड में कार के नियंत्रण में सुधार करता है।
माइलेज में भी करता है सुधार
स्पॉयलर कार के एयरोडायनामिक को कंट्रोल करने में मदद कर गाड़ी को अनियंत्रत होने से बचाता है। यह एक्सेसरीज कार के चारों ओर हवा के प्रवाह को बाधित करता है, जिससे ड्रैग कम हो जाता है, जिससे आप तेज हवा में भी अधिक कुशलता से कार चला सकते हैं। ड्रैग कम होने से इंजन पर दबाव कम पड़ने से माइलेज में भी सुधार होता है। यह हवा से कार में पैदा होने वाले शोर को भी कम करता है।