Page Loader
AC खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान 
AC खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें (तस्वीर: पिक्साबे)

AC खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान 

Apr 12, 2024
11:32 pm

क्या है खबर?

बीते कुछ वर्षों के मुकाबले इस साल भारत में लोगों को अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की नवीनतम रिपोर्ट बताती है कि 2024 की गर्मियों में सामान्य से ज्यादा तापमान हो सकता है। तापमान बढ़ने से बहुत से लोग गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनर (AC) खरीदने की योजना जरूर बनाएंगे। अगर आप भी AC खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर देना चाहिए।

जरुरी बात

AC खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान 

बजट और कमरे का आकार: AC खरीदते समय हमेशा अपने बजट और कमरे के आकार का ध्यान दें। यह देखें कि आपके कमरे या हॉल के लिए स्प्लिट, विंडो या टावर में से कौन-सा AC उपयोगी है। AC की क्षमता: अगर आपका कमरा छोटा है तो 1 टन का AC पर्याप्त है। अगर मध्यम आकार का कमरा है तो 1.5 टन का और अगर एक बड़ा कमरा है तो आपको 2 टन का AC लेना चाहिए।

जरुरी बात

अन्य जरूरी बातें

बिजली खपत: AC खरीदते समय यह ध्यान दें कि उसे बिजली खपत के मामले में कितने स्टार की रेटिंग दी गई है। ज्यादा स्टार रेटिंग का मतलब है कि कम बिजली की खपत होती है, इससे आपके जेब पर भार कम पड़ेगा। कंप्रेसर और फीचर्स: AC खरीदते समय कॉपर कंप्रेसर लें, जो लंबे समय तक चलता है। इसके साथ ही इस बात का ध्यान दें कि आपका AC नए फीचर से लैस हो, जिससे आप आसानी से उपयोग कर सकें।