कार केयर टिप्स: गर्मी में परेशानी से बचने क्या करें? इन बातों का रखें ध्यान
इस महीने से देश के कई इलाकों में गर्मी की शुरुआत हो गई है। भीषण गर्मी वाले इलाकों में कार से सफर करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है। गर्मियों के मौसम में गाड़ी परेशान ना करे, इसके लिए पहले से कुछ तैयारी करने की आवश्यकता होती है। अनदेखी करने पर आपकी कार बीच रास्ते बंद हो सकती है। आइए जानते हैं गर्मियों में गाड़ी का किस तरह से ध्यान रखें।
बैटरी खराब होने से बचाने के लिए यह करें
तेज गर्मी के कारण कार की बैटरी का कैमिकल तेजी से वाष्प बनने से टर्मिनल्स और कनेक्टिंग हिस्सों पर जंग लग सकती है। बैटरी को खराब होने से बचाने के लिए इसे साफ करते रहें। इंजन सहित अन्य पार्ट्स को ठंडा रखने के लिए ऑयल, फ्लुइड और कूलेंट के लेवल को बनाए रखें। टायर्स में सही एयर प्रेशर हीटिंग को कम करता है और ओवरहीट मोड में आने पर गाड़ी को बंद कर छांया में पार्क करना सही रहता है।
गर्मियों से पहले कराएं कार की सर्विस
गर्मी की शुरुआत के दौरान ही कार की सर्विस कराना आने वाली परेशानियों को कम कर देता है। इस दौरान सफर को आनंददायक बनाने के लिए एयर कंडीशनिंग की मरम्मत कराना भी आवश्यक है। विंडस्क्रीन को साफ रखने से खरोंच, डेंट और दरार से छुटकारा मिलेगा। गर्मियों में AC का इस्तेमाल बढ़ने से माइलेज कम हो जाता है और ईंधन ज्यादा खर्च होता है। इसलिए, फ्यूल अलार्म पर भी ध्यान रखें और गर्मी के हिसाब से इमरजेंसी किट भी रखें।