Page Loader
व्हाट्सऐप पर ऐसे बदलें फोन नंबर, चैट भी नहीं होगी डिलीट
व्हाट्सऐप पर आसानी से फोन नंबर बदल सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप पर ऐसे बदलें फोन नंबर, चैट भी नहीं होगी डिलीट

Apr 14, 2024
07:37 pm

क्या है खबर?

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को चैट हिस्ट्री को किसी नए नंबर पर ट्रांसफर करने के लिए एक खास फीचर देती है। इस फीचर के तहत यूजर्स अपने पुराने नंबर से चैट हिस्ट्री को नए नंबर पर ट्रांसफर तो कर ही पाते हैं, साथ ही व्हाट्सऐप सभी कॉन्टैक्ट्स को एक साथ नए नंबर के बारे में सूचित भी करती है। आप आसान तरीके से व्हाट्सऐप पर बिना पुराने चैट को खोए हुए अपने नंबर को बदल सकते हैं।

तरीका

बिना डाटा खोए व्हाट्सऐप पर फोन नंबर कैसे बदलें?

व्हाट्सऐप पर बिना अपना डाटा खोए फोन नंबर बदलने के लिए अपने फोन में व्हाट्सऐप को ओपन करें और '3 डॉट मेनू' पर टैप करके 'सेटिंग्स' में जाएं। इसके बाद अकाउंट्स पर टैप करके 'चेंज नंबर' विकल्प पर टैप करें। अब 'नेक्स्ट' पर टैप करें और अपने पुराने और नए दोनों फोन नंबर को दर्ज करें। आप अपने कॉन्टैक्ट्स को कैसे बताना चाहते हैं कि आप अपना नंबर बदल रहे हैं वह विकल्प चुनें और 'डन' विकल्प पर टैप करें।

जरुरी बात

नंबर बदलते समय इन बातों करके ध्यान

व्हाट्सऐप पर फोन नंबर बदलने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले यह जरूर ध्यान दें कि यह फीचर एक इनबिल्ट फीचर है और यह केवल तभी काम करेगा, जब आप अपने पुराने फोन में ही नंबर को बदलेंगे। अगर आप नंबर के साथ-साथ अपना फोन भी बदल रहे हैं तो डाटा को सुरक्षित रखने के लिए आपको अपने पुराने फोन में चैट, इमेज और वीडियो समेत अन्य चीजों का बैकअप लेना होगा।