नए फीचर्स के साथ आएंगे इसुजु MU-X और D-मैक्स V-क्रॉस, कीमतों में भी हुआ इजाफा
भारत में पिकअप ट्रकों का बहुत क्रेज नहीं रहा है, लेकिन इसुजु के आने से चीजें बदली और धीरे-धीरे इसके V-क्रॉस पिकअप ट्रक को पसंद किया जाने लगा। खबर है कि ऑटोमेकर इसुजु भारत में 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल के साथ अपना mu-X SUV और D-मैक्स V-क्रॉस पिकअप ट्रक पेश कर रही है। यह पैनल एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इस अपडेट के साथ ही कंपनी इनके दामों को 2.56 लाख रुपये तक बढ़ा रही है।
इसुजु D-मैक्स V-क्रॉस
इसुजु D-मैक्स V-क्रॉस में क्रोमेड ग्रिल, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, फॉग लाइट्स और साइड-स्टेपर्स दिए गए हैं। केबिन में पांच सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग और USB चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह 1.9-लीटर टर्बो-डीजल इंजन पर चलता है जो 160.92hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसुजु इस पिक-अप ट्रक की कीमतों को 1.41 लाख रुपये बढ़ा दिया है।
इसुजु MU-X
डिजाइन की बात करें तो इसुजु MU-X में क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, 18-इंच अलॉय व्हील्स साइड-स्टेपर्स, रूफ रेल्स और LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एक एयर फिल्टर, USB चार्जर और छह एयरबैग के साथ 7-सीटर केबिन दिया गया है। इस SUV में 1.9-लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 160.92hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इस SUV की कीमत को 2.56 लाख रुपये बढ़ा दी है।
क्या है इनकी नई कीमत?
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, इसुजु D-मैक्स V-क्रॉस के बेस मॉडल की कीमत 23 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 27 लाख रुपये हैं। वहीं, MU-X SUV रुपये की कीमत 35 लाख से 37.9 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। बता दें कि साल से शुरुआत में इसुजु में अपनी V-क्रॉस की कीमत को दो लाख रुपये बढ़ाया था। इसुजु V-मैक्स को टक्कर देने के लिए टोयोटा अपने सबसे लोकप्रिय हिलक्स ट्रक को भारत में लॉन्च कर चुकी है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
देश की दिग्गज वाहन निर्माता मारुति सुजुकी, महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां इस महीने अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही हैं। पिछले एक साल में मारुति ने अपने वाहनों की कीमतों में चार बार बढ़ोतरी की है। इस दौरान कंपनी की गाड़ियां 9 प्रतिशत तक महंगी हुई हैं। गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कमी और इनकी बढ़ती कीमतों के कारण कई अन्य कंपनियां जल्द ही अपने वाहनों के दाम बढ़ा सकती हैं।