भारत में आ रही है नेक्सन EV फेसलिफ्ट, 11 मई को होगी लॉन्च
क्या है खबर?
टाटा इन दिनों अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्सन के एक नए वेरिएंट पर काम कर रही है। अपडेटेड नेक्सन बड़ी बैटरी और कुछ अन्य मैकेनिकल अपग्रेड के साथ आएगी। हालांकि, इसमें किसी बड़े कॉस्मेटिक बदलाव की उम्मीद नहीं है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा अपनी इस कार को 11 मई को लॉन्च करने वाली है। कार मौजूदा मॉडल भारत के पैसेंजर वाहन सेगमेंट में यह सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक भी है।
डिजाइन
कैसा होगा कार का लुक?
नई टाटा नेक्सन का डिजाइन को इसके मौजदा मॉडल के समान ही रखा गया है। कार के मौजूदा मॉडल में सनरूफ, मूनरूफ और रूफ रेल जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं।
इस कार का व्हीलबेस 2,498mm है और इसमें व्हील कवर्स भी लगे हुए हैं। यह रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर और पावर विंडोज के साथ आती है।
टाटा नेक्सन EV प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लैंप्स और कॉर्नरिंग फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स से लैस है।
पॉवरट्रेन
पॉवरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
टाटा नेक्सन के नए वेरिएंट में लंबी दूरी के लिए 40 kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो कि वर्तमान मॉडल में 30.2 kWh है।
वहीं, बड़ी बैटरी को कार में फिक्स करने के लिए कंपनी को नेक्सन के फर्श को फिर से बनाना पड़ा है।
इससे कार का कुल वजन लगभग 100 किलो बढ़ गया है।mइसके अलावा बड़े बैटरी पैक के साथ नेक्सन EVको 400 किलोमीटर की रेंज देने की उम्मीद है।
चार्जर
शक्तिशाली चार्जर के साथ आएगी कार
लंबी दूरी वाली नेक्सन EV मॉडल में एक और बड़ा अपग्रेड इसका अधिक शक्तिशाली चार्जर हो सकता है।
जानकारी के अनुसार, नई नेक्सन EV 6.6kW AC वाले चार्जर के साथ उपलब्ध होगी।
वर्तमान में इसमें 3.3kW AC चार्जर दिया जाता है, जो बैटरी को 100 प्रतिशत तक बढ़ाने में लगभग 10 घंटे का समय लेता है। इसलिए टाटा एक विकल्प के रूप में 6.6kW एसी चार्जर की पेशकश कर सकती है।
फीचर्स
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
इस कार का केबिन भी काफी शानदार है। टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के केबिन में पांच सीटें दी जाएंगी।
इसमें आपको को बड़ा बूटस्पेस भी मिलेगा जो लंबी यात्रा के दौरान ज्यादा सामान ले जाने में आपकी मदद करेगा।
नेक्सन EV वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।
इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी इस कार की कीमत?
नई नेक्सन EV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, इसे मौजूदा वेरिएंट से थोड़ा ज्यादा कीमत पर रखा जाएगा जिसकी शुरूआती कीमत 13.99 लाख रुपये है। वहीं, इसकी टॉप मॉडल की कीमत 16.40 लाख रुपये है।