महंगी हो गईं टोयोटा की इनोवा और फॉर्च्यूनर, 1.20 लाख रुपये तक बढ़े दाम
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस महीने से भारत में उपलब्ध अपनी बेस्ट सेलिंग गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, जिसमें बेस्टसेलर SUV फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं। बता दें कि सेमीकंडक्टर की कमी, स्टील, एल्युमीनियम, तांबा, प्लास्टिक और कीमती धातुओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में पिछले एक साल में काफी वृद्धि हुई है। इस वजह से वाहनों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आइये जानते हैं इस बारे में क्या कुछ पता चला है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा: कीमत 16.2 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा ने इस साल दूसरी बार इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बता दें कि नई इनोवा क्रिस्टा को दो नए बेस वेरिएंट मिले हैं और कंपनी ने मौजूदा रेंज की कीमतों को 36,000 रुपये तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसमें इलेक्ट्रिकली-फोल्डिंग ORVM, ब्लैक क्लैडिंग के साथ व्हील-आर्क और 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस कार में एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), वायरलेस चार्जर,और 16 शानदार रंगों के साथ डोर-एज लाइटिंग मिलती है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर: कीमत 34.8 लाख रुपये से शुरू
दूसरी तरफ टोयोटा ने अपनी दमदार SUV फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4X4 की कीमतों को 1.10 लाख रुपये तक बढ़ा दिया है। फॉर्च्यूनर में एक आकर्षक हुड, एक बड़ी ग्रिल, एक बम्पर स्पॉयलर और LED हेडलाइट्स मौजूद हैं। वाहन के पिछले सिरे पर रैप-अराउंड टेललाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना और एक विंडो वाइपर भी उपलब्ध हैं। इसमें नई कनेक्टिविटी सुविधाओं के सपोर्ट के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध है।
टोयोटा के पोर्टफोलियो में हैं ये गाड़ियां
वर्तमान में टोयोटा के भारतीय ब्रांच का उत्पाद पोर्टफोलियो काफी सीमित है। इसमें से बलेनो आधारित ग्लैंजा और मारुति विटारा ब्रेजा पर आधारित अर्बन क्रूजर सबसे ज्यादा मांग वाला उत्पाद है। भारत में ही बनने वाले मॉडलों की बात करें तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर SUV सेगमेंट में अब भी लोगों की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। इसके अलावा टोयोटा के पोर्टफोलियो में वेलफायर और कैमरी भी हैं।
जनवरी महीने में बढ़ी थी कीमतें
कंपनी मानें तो इनपुट लागत में हो रही बढ़ोतरी के कारण इनके दाम बढ़ाये जा रहे हैं। गौरतलब है कि जनवरी में ही टोयोटा ने अपनी गाड़ियों पर 1.10 लाख रुपये तक दाम बढ़ाए थे और दो महीने के भीतर फिर से बढ़ोतरी की जा रही है। दूसरी तरफ, टोयोटा इस साल रीबैज्ड मारुति सियाज, मारुति अर्टिगा पर आधारित टोयोटा रुमियन और टोयोटा बेल्टा को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है।