टोयोटा जल्द ला सकती है ग्लैंजा का फेसलिफ्टेड वर्जन, पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर
इन दिनों भारतीय बाजार में फेसलिफ्ट कारों की धूम मची हुई है। जहां एक तरफ मारुति बलेनो फेसलिफ्ट लॉन्च होने वाली है, वहीं दूसरी तरफ MG ZS EV फेसलिफ्ट और हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट से भी पर्दा उठ चुका है। इन गाड़ियों की मांग को देखते हुए टोयोटा भी अपनी लोकप्रिय ग्लैंजा के फेसलिफ्ट मॉडल को ला सकती है। हाल में टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे अंदाजा है कि टोयोटा इसकी लॉन्चिंग में लगी हुई है।
कैसा है कार का लुक?
टेस्टिंग के दौरान नजर आई ग्लैंजा काले रंग के कवर से ढकी थी, इसलिए इसके लुक के बारे में सीमित जानकारी ही मिली है। तस्वीरों में यह फेसलिफ्टेड बलेनो की थ्री-बिट यूनिट की तुलना में सिंगल स्ट्रिप LED DRL के साथ आ सकती है। करीब से देखने पर इसमें स्लेटेड ग्रिल पैटर्न भी नजर आते हैं, जबकि संशोधित फॉग लैंप हाउसिंग के लिए सी-आकार का क्रोम सराउंड है। इस तरह इसमें अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, ट्वीक्ड बंपर और LED लाइटिंग हैं।
केबिन में मिल सकते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो टोयोटा इस प्रीमियम हैचबैक को अपडेटेड बलेनो की तरह ही फीचर से लैस कर सकती है। इसमें एक नया 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, एक वायरलेस फोन चार्जर और हेड-अप डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा इसमें में 360 डिग्री का कैमरा मिलने की संभावना भी है। सेफ्टी किट में इस कार में छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट कवरेज और रियर पार्किंग सेंसर को शामिल किया जा सकता है।
डुअलजेट इंजन के साथ आ सकती नई ग्लैंजा
फेसलिफ्टेड ग्लैंजा के पावरट्रेन में कंपनी की लेटेस्ट वर्जन के 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को शामिल किया जा सकता है। वहीं, सस्पेंशन के लिए 5-स्पीड MT गियरबॉक्स उपलब्ध होगा। फेसलिफ्टेड ग्लैंजा को एक वैकल्पिक 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ भी पेश किया जा सकता है। फिलहाल मौजूदा मॉडल में BS6 मानक वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 81.8hp की पवार और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कीमत और उपलब्धता
उम्मीद है कि फेसलिफ्टेड ग्लैंजा की कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। टोयोटा अपने इस अपडेटेड हैचबैक मॉडल को मार्च में लॉन्च कर सकती है। यह फॉक्सवैगन पोलो, मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई i20, टाटा अल्ट्रोज और होंडा जैज को टक्कर देगी।