Page Loader
अब नहीं मिलेंगे ऑल्टो और S-प्रेसो के ये वेरिएंट्स, कंपनी ने बंद किया उत्पादन
मारुति सुजुकी ऑल्टो और S-प्रेसो के चुनिंदा वेरिएंट्स हुए बंद

अब नहीं मिलेंगे ऑल्टो और S-प्रेसो के ये वेरिएंट्स, कंपनी ने बंद किया उत्पादन

Apr 20, 2022
03:33 pm

क्या है खबर?

मारुति इन दिनों अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने में लगी है। इस साल मारुति अपनी बलेनो, वैगनआर और अर्टिगा फेसलिफ्ट को लॉन्च कर चुकी है। वहीं, XL6, ऑल्टो फेसलिफ्ट और ब्रेजा फेसलिफ्ट जैसी गाड़ियां अभी पाइपलाइन में हैं। दूसरी तरफ कंपनी पोर्टफोलियो में से पुराने मॉडल्स को हटा भी रही है। इस क्रम में ब्रांड ने ऑल्टो और S-प्रेसो के वेरिएंट्स लाइन-अप को अपडेट किया है और कुछ वेरिएंट्स का उत्पादन बंद करने का फैसला लिया है।

जानकारी

ऑल्टो और S-प्रेसो के ये वेरिएंट्स हुए हैं बंद

लाइन-अप अपडेट करने के क्रम में मारुति सुजुकी ने S-प्रेसो के 14 वेरिएंट्स में से छह वेरिएंट्स को बंद कर दिया है। इसमें S-प्रेसो के स्टैंडर्ड , LXi, VXi, VXi AMT, LXi CNG, और VXi CNG जैसे वेरिएंट शामिल हैं, जबकि ऑल्टो के तीन वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, LXi और LXi CNG को लिस्ट से हटा दिया गया हैं। बता दें कि इससे पहले मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 वेरिएंट्स बाजार में बिक्री के लिए मौजूद थे।

नया मॉडल

जल्द आने वाला है ऑल्टो का नया मॉडल

कंपनी ने 2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो के व्हीलबेस को बढ़ा दिया है और इसमें ब्लैक-आउट में मिक्स्ड पैटर्न का ग्रिल, नए एयर वेंट्स, नए डिजाइन का फ्रंट बम्पर और हलोजन हेडलैम्प दिए गए हैं। इसमें 0.8 लीटर का इंजन दिया जा सकता है जो 40.36hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही नया और बड़ा केबिन भी हो सकता है। हेडरेस्ट के साथ सीटें और समान डैशबोर्ड लेआउट दिए जाने की भी उम्मीद है।

अपडेटेड मॉडल

नए इंजन के साथ आएगी S-प्रेसो

मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी S-प्रेसो गाड़ी को डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। वर्तमान S-प्रेसो में 1.0 लीटर का K10B पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68bhp की पावर जनरेट करता है। इसे K10C डुअलजेट इंजन द्वारा रिप्लेस किया जाएगा, जो 67bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। नए इंजन के साथ इनकी माइलेज बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, अन्य फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे।

जिम्नी SUV

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी जिम्नी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कार को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के लिए आपको बतया दें कि पांच दरवाजे वाली मारुति जिम्नी को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। जिम्नी मारुति सुजुकी जिप्सी की चौथी जेनरेशन का मॉडल है और इसमें 1.5 लीटर का चार सिलेंडर वाला K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।