
अभी खरीदें हीरो की ये बाइक्स और उठाएं कैश डिस्काउंट समेत अन्य ऑफर्स का लाभ
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प द्वारा लॉन्च किए गए वाहनों के स्पेशल एडिशन्स को खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है।
कंपनी ने 100 मिलियन सेलिब्रेशन ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत हाल ही में लॉन्च हुए सभी 100 मिलियन एडिशन्स पर डिस्काउंट के साथ-साथ अन्य कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। हालांकि, ये ऑफर्स सीमित समय के लिए मान्य हैं।
आइये, जानें किस पर मिल रहा कितना डिस्काउंट।
ऑफर्स
कितना मिल रहा डिस्काउंट?
बता दें कि हीरो ने अभी कुछ समय पहले ही स्पलेंडर, पैशन, ग्लैमर, मैस्ट्रो एज 110, डेस्टिनी 125 और हीरो एक्सट्रीम 160R समेत कुल छह स्पेशल एडिशन्स लॉन्च किए हैं।
इन पर अब कंपनी कुल 3,500 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 2,500 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या लॉयल्टी बोनस शामिल है।
यह ऑफर्स स्टॉक खत्म होने या सीमित समय के लिए ही उपलब्ध हैं।
कीमत
किस कीमत में लॉन्च हुए ये स्पेशल एडिशन्स?
हीरो ग्लैमर 100 मिलियन एडिशन की शुरुआती कीमत 73,700 रुपये है।
हीरो मैस्ट्रो एज 110 के 100 मिलियन एडिशन की कीमत 65,250 रुपये और डेस्टिनी 125 के स्पेशल एडिशन की कीमत 72,250 रुपये है।
वहीं, एक्स्ट्रीम 160R का 100 मिलियन एडिशन भारतीय बाजार में 1,08,750 रुपये में उतारा गया है।
इसके अलावा स्पलेंडर प्लस के स्पेशल एडिशन की कीमत 67,095 लाख रुपये और पैशन प्रो के स्पेशल एडिशन की शुरुआती कीमत 69,200 रुपये है।
जानकारी
हर साल पेश करेगी 10 से ज्यादा मॉडल्स
देश में हीरो की बाइक्स और स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि वह पिछले महीने सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी थी।
अपनी बिक्री में अधिक इजाफा करने और ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए वह ये ऑफर्स दे रही है।
साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि वह अगले पांच सालों तक हर साल 10 से अधिक मॉडल्स पेश करेगी। इनमें नए मॉडल के साथ-साथ नए वेरिएंट्स शामिल होंगे।
दाम
अगले महीने महंगे हो रहे दोपहिया वाहन
हीरो के दोपहिया वाहन खरीदने का यह सही मौका है क्योंकि अभी छूट के अलावा वाहन पुरानी कीमतों में मिल रहे हैं।
कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह 1 अप्रैल से अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में इजाफा कर देगी। सभी वाहनों के दाम 2,500 रुपये तक बढ़ाए जाएंगे।
दोपहिया वाहनों की लागतों में बढ़ोतरी होने के कारण कंपनी ने यह फैसला लिया है।इसलिए देर न करें और जल्दी ऑफर्स का लाभ उठाएं।