मार्च में दोपहिया वाहनों की धमाकेदार बिक्री, हीरो समेत इन कंपनियों ने दर्ज किया इजाफा
ऑटो कंपनियों ने मार्च में धमाकेदार बिक्री की है। ज्यादा कंपनियों ने अपनी बिक्री में पिछले साल मार्च में हुई बिक्री के मुकाबले इस साल इजाफा दर्ज किया है। कारों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों की भी खूब बिक्री हुई है। दिग्गज ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बिक्री में काफी इजाफा किया है। इसके अलावा भी अन्य कई कंपनियों ने अपनी बिक्री में बढ़ोतरी की है। आइये, जानें किस कंपनी ने कितने दोपहिया वाहन बेचे।
हीरो की बिक्री में हुआ 82 प्रतिशत का इजाफा
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च में कुल 5,76,957 वाहनों की बिक्री की है। यह मार्च, 2020 में हुई 3,34,647 यूनिट्स की बिक्री से 72 प्रतिशत अधिक है। वहीं, वैश्विक स्तर पर भी कंपनी ने अपनी बिक्री में 82 प्रतिशत का इजाफा किया है। वैश्विक स्तर पर पिछले महीने कंपनी ने कुल 32,617 वाहन और मार्च, 2020 में 17,962 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी।
होंडा की बिक्री में हुई बढ़ोतरी
पिछले महीने होंडा ने भी खूब वाहन बेचे हैं। मार्च में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 3,95,037 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। वहीं, मार्च, 2020 में कंपनी ने 2,45,716 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसका मतलब इस साल इसकी बिक्री में 60.77 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हालांकि, कंपनी के निर्यात में कमी आई है। मार्च, 2021 में कंपनी ने मार्च, 2020 में हुए 16,938 वाहनों की अपेक्षा कम 16,000 यूनिट्स का निर्यात किया है।
सुजुकी ने बेचे इतने वाहन
सुजुकी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 60,022 यूनिट्स की बिक्री की है। यह पिछले साल इसी महीने में हुई कुल 33,930 यूनिट्स की बिक्री से 77.49 प्रतिशत अधिक है। वहीं, कंपनी ने पिछले महीने कुल 9,720 दोपहिया वाहनों का निर्यात भी किया है। पिछले साल मार्च में कंपनी ने कुल 6,706 यूनिट्स का निर्यात किया था। इसका मतलब कि निर्यात में भी कंपनी ने 44.94 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है।
बजाज की बिक्री में भी हुआ इजाफा
बजाज ऑटो ने भी मार्च, 2021 में पिछले साल मार्च के मुकाबले अच्छी बिक्री की है। कंपनी ने घरेलू बाजार में पिछले महीने कुल 1,81,393 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी माह में हुई 98,412 यूनिट्स की बिक्री से 84 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, कंपनी ने कुल 1,48,740 वाहनों का निर्यात किया है। मार्च, 2020 में 1,12,564 दोपहिया वाहनों का निर्यात हुआ था। इसका मतलब मार्च, 2021 में निर्यात में 32 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
TVS ने भी बेचे खूब वाहन
मार्च, 2021 में TVS ने मार्च, 2020 के मुकाबले 122.94 प्रतिशत अधिक वाहन बेचे हैं। पिछले महीने कंपनी ने कुल 3,22,683 वाहनों की बिक्री की है। वहीं, मार्च, 2020 में कंपीन ने कुल 1,44,739 यूनिट्स बेची थी। बाइक्स की बिक्री में 51 प्रतिशत का इजाफा और स्कूटर्स की बिक्री में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,57,249 बाइक्स और 1,04,513 स्कूटर्स की बिक्री की है।
रॉयल एनफील्ड ने बेचे इतने वाहन
रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने 60,173 यूनिट्स बेची हैं, जो पिछले साल इसी महीने में हुई बिक्री से 84.41 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने निर्यात में भी 84.83 प्रतिशत का इजाफा किया है। पिछले महीने मार्च में कंपनी ने 5,885 यूनिट्स का और मार्च, 2020 में कुल 3,184 यूनिट्स का निर्यात किया था। इसके अलावा 350cc से ऊपर सेगमेंट वाली बाइक्स की बिक्री में 92.52 प्रतिशत और इससे नीचे सेगमेंट की बिक्री में 39.42 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।