
देश में मौजूद ज्यादातर कॉम्पैक्ट सेडान कारों में मिलने लगे हैं ये हाईटेक फीचर्स
क्या है खबर?
भारतीय ग्राहकों के बीच कॉम्पैक्ट सेडान कारों को काफी पसंद किया जाता है। इस कारण ऑटो कंपनियां इनमें एक से एक अच्छे फीचर्स देती हैं।
दमदार इंजन के अलावा इन कारों के केबिन में भी कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, जो उन्हें एक हाईटेक कार बनाते हैं। पहले ये फीचर्स मंहगी कारों में दिए जाते थे।
हालांकि, अब ये ज्यादातर सभी कॉम्पैक्ट सेडान कारों में मिलते हैं।
हमने यहां कुछ ऐसे शानदार फीचर्स बताए हैं।
#1
टर्बो पेट्रोल इंजन
आजकल ज्यादातर ऑटो कंपनियां अपनी कारों को टर्बो पेट्रोल इंजन्स के साथ पेश करती हैं।
हालांकि, पहले ज्यादातर यह फीचर मंहगी कारों में देखने को मिलता था, लेकिन अब हुंडई वरना, स्कोडा रेपिड और फॉक्सवैगन वेंटो जैसी कॉम्पैक्ट सेडान कारों के कई वेरिएंट्स में टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है।
बता दें कि यह साधारण इंजन की तुलना में अधिक पावर देता है और ईँधन की कम खपत करता है। इसके होने से गाड़ी अच्छा परफॉर्म करती है।
#2
बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
काफी समय से कॉम्पैक्ट सेडान कारें बड़ी स्क्रीन वाले टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती हैं।
नई जेनरेशन होंडा सिटी और हुंडई वरना में बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा मिलता है।
टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले जैसे फीचर्स से लैस होता है है।
बता दें कि अभी भी इस सेगमेंट की मारुति सुजुकी सियाज और स्कोडा रैपिड आदि में एनालॉग सेटअप मिलता है।
#3
माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान सियाज माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। बता दें कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी कारें अधिक ईँधन की खपत नहीं करती हैं।
इस टेक्नोलॉजी से लैस सियाज में ऑटो स्टार्ट-स्टॉप इंजन फीचर मौजूद है, जिस कारण जरूरत न होंने पर कार का इंजन अपने आप बंद हो जाता है।
इस वजह से ट्रैफिक सिग्नल आदि जगहों पर ईँधन की बचत होती है। इतना ही नहीं, इससे कार की परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है।
#4
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी एक ऐसा फीचर है, जो कार को हाईटेक बनाता है। हुंडई वरना और होंडा सिटी में यह टेक्नोलॉजी मिलती है।
इसकी मदद से अपनी कार को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर उसके बारे में सभी जानकारियों आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
कार में उपलब्ध पेट्रोल से लेकर उसकी स्पीड तक सभी चीजों पर नजर रख सकते हैं।
साथ ही इसके जरिये कार का गलत इस्तेमाल होने और चोरी होने पर तुरंत संकेत मिलता है।
#5
कॉम्पैक्ट सेडान में मिलते हैं ये अन्य शानदार फीचर्स
ऊपर बताए गए फीचर्स के अलावा बाजार में उपलब्ध कॉम्पैक्ट सेडान कारों में अन्य कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
हुंडई वरना और होंडा सिटी आदि कारों में ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग समेत छह-छह एयरबैग्स दिए जाते हैं।
साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए इनमें ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर भी मिलता है।
इनके अलावा वेंटिलेटेड सीटें और लेन वॉच कैमरा आदि फीचर्स कॉम्पैक्ट सेडान कारों में उपलब्ध शानदार फीचर्स में से हैं।