कैसे कराएं इलेक्ट्रिक कार की सर्विस, किन पार्ट्स पर दें अधिक ध्यान?
इन दिनों भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ गया है। सुविधाओं को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुख कर रहे हैं। बता दें कि इनको भी समय-समय पर सर्विस की जरूरत होती है। जिस तरह अन्य कारों की सर्विस के दौरान हर एक बात का ध्यान होता है। वैसे ही इनकी सर्विस कराते समय भी रखना पड़ता है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेने का विचार कर रहे हैं तो यहां से जानें किन-किन पार्ट्स की सर्विस कराएं।
टायर रोटेशन सर्विस कराना न भूलें
पेट्रोल और डीजल की कारों की तरह इलेक्ट्रिक कारों की सर्विस के दौरान भी एक-एक पार्ट की सर्विस होना जरूरी है। बता दें कि अन्य कारों की अपेक्षा इसके टायरों की सर्विस कराना अधिक जरूरी है, क्योंकि इसकी बैटरी बड़ी और भारी होती है। इससे कार का वजन ज्यादा हो जाता है, जो उसके टायरों पर आता है। इस कारण उन पर अधिक प्रेशर पड़ता है। इसलिए कभी भी टायर रोटेशन कराना न भूलें।
कूलेंट सर्विस जरूर कराएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भले ही इलेक्ट्रिक कारों में इंजन नहीं होता फिर भी उसमें कूलेंट की जरूरत होती है। इस कारण कार की सर्विस के दौरान कूलेंट पर ध्यान दें। कूलेंट कार की बैटरी को ठंडा रखने में मदद करता है। कारों के प्रकार के आधार पर कुछ किलोमीटर चलने के बाद उनके कूलेंट को बदलने की जरूरत होती है। इसलिए सर्विस के दौरान कूलेंट बदलवा लें।
ब्रेक पेड और डिस्क सर्विस का रखें ध्यान
किसी भी कार में उसके ब्रेक का ठीक तरह से काम करना बहुत जरूरी होता है। अन्य कारों की तरह इलेक्ट्रिक कार के ब्रेक पेड और डिस्क की सर्विस कराना भी बहुत जरूरी है। इनकी कंडीशन ड्राइविंग के तरीके पर निर्भर करती है। अच्छी ड्राइविंग करने वालों की कार के ब्रेक जल्दी खराब नहीं होते हैं। वहीं तेज ड्राइविंग करने वालों को सर्विस के दौरान ब्रेक पेड की जांच जरूर करानी चाहिए।
बैटरी की सर्विस पर दें अधिक ध्यान
इलेक्ट्रिक कार का सबसे जरूरी पार्ट उसकी बैटरी होता है। इसकी देखभाल में लापरवाही करने का मतलब कार की कंडीशन को खराब करना है। सर्विस के दौरान बैटरी की अच्छी तरह से जांच कराएं। उसमें आने वाली छोटी-मोटी खराबियों को सर्विस के दौरान ठीक कराते रहेंगे तो वह अच्छा परफॉर्म करेगी और अधिक समय तक चलेगी। इन सभी बातों का ध्यान रखकर इलेक्ट्रिक कार की सर्विस कराने से उसमें कोई खराबी नहीं आएगी।