
BMW ने भारत में लॉन्च की 220i स्पोर्ट, जानिये कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता BMW ने भारत में नई 220i स्पोर्ट को लॉन्च कर दिया है।
इसे कंपनी के चेन्नई प्लांट में बनाया गया है। BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे का यह नया स्पोर्ट पेट्रोल वेरिएंट आज से देश में बने कंपनी के सभी डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
अधिक पावर जनरेट करने वाले शक्तिशाली इंजन से लैस इस लग्जारी कार में कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं।
विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
फीचर्स
इन शानदार फीचर्स से लैस है कार
कंपनी की इस नई कार में ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, BMW एफिशिएंट डायनामिक्स और पैडल शिफ्टर्स जैसी सुविधाओं दी गई हैं, जो ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाएंगी।
इसके अलावा BMW 220i स्पोर्ट BMW कनेक्टेड ड्राइव, पैनोरमिक सनरुफ, BMW लाइव कॉकपिट प्लस के साथ 8.8 इंच के कंट्रोल डिस्प्ले, 3D नेविगेशन, 5.1 इंच का इंटरेस्ट क्लस्टर, BMW वर्चुअल असिस्टेंट, पार्किंग असिस्टेंट, स्पोर्ट सीट्स के साथ-साथ एम्बिएंट लाइटिंग आदि फीचर्स से लैस है।
इंजन
कार में दिया गया दमदार इंजन
BMW 220i स्पोर्ट में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर BMW ट्विन पावर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
बता दें कि इसका इंजन 198bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 280Nm का अधिकमत टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसके साथ ही यह सात स्पीड स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।
कंपनी की यह नई कार केवल 7.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए दिए गए ये फीचर्स
इसमें चार ड्राइविंग मोड्स इको, प्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं।
इसके अलावा कंपनी ने इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग सहित छह एयरबैग्स दिए हैं।
साथ ही इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक डिफ लॉक, क्रेश सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग और कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल के आलाव भी कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इसे कंपनी ने चार कलर ऑप्शन्स में उतारा है।
जानकारी
क्या है कीमत?
कंपनी ने इस वेरिएंट को 37.90 लाख रुपये (एक्स शोरुम) में उतारा गया है। इसके साथ कंपनी तीन साल या 40,000 किलोमीटर और 10 साल या दो लाख किलोमीटर के लिए सर्विस पैकेज भी दे रही है।