भारत में 22 जुलाई को लॉन्च होगी ऑडी की ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV, जानिए क्या होगी कीमत
ऑडी इंडिया ने बुधवार को खुलासा किया कि ऑडी की नई इलेक्ट्रिक लग्जरी ई-ट्रॉन SUV 22 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। गौरतलब है कि ई-ट्रॉन भारत में ऑडी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे पहले ही देश भर के चुनिंदा शोरूम में पहुंचाया जा चुका है। फिलहाल, कंपनी ने इसकी कीमत और बुकिंग प्रक्रिया के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। तो आइए जनतें है ऑडी की इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में सबकुछ।
स्पोर्टी लुक में नजर आएगी ई-ट्रॉन SUV
ऑडी ई-ट्रॉन को भारत में तीन वेरिएंट्स 50 क्वाट्रो, 55 क्वाट्रो और ई-ट्रॉन S के रूप में पेश किया जाएगा। अगर डिजाइन की बात करें तो इसे एक फुली- स्पोर्टी लुक दिया गया है। साथ ही इसमें डायनेमिक फ्रंट और रियर बंपर को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा वैकल्पिक 22-इंच व्हील्स और बढ़े हुए एयर इनलेट्स इसके लुक को और स्पोर्टी बना देते है। फिलहाल ऑडी के ये तीनों वेरिएंट्स वैश्विक बाजार में पहले से मौजूद हैं।
कार में मिलेंगे दो बैटरी पैक विकल्प
ई-ट्रॉन में 71 किलोवॉट आवर और 95 किलोवाट आवर के दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं, जो क्रमशः190 किमी प्रति घंटा और 200 किमी प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड देते हैं। वहीं, इसकी बैटरी 150 किलोवाट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जिससे यह SUV 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इसे 230V या 400V सिस्टम के साथ होम AC चार्जर के जरिए भी चार्ज किया जा सकता है।
सिर्फ 6.8 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
ई-ट्रॉन की यह इलेक्ट्रिक कार केवल 6.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति पार करने में सक्षम है कंपनी का दावा है कि यह e-SUV फुल-चार्ज होने पर 282 किमी और 340 किमी के बीच का रेंज देती है।
कार के अंदर का लुक होगा बेहद शानदार
ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार फीचर्स और मैट्रिक्स LED लाइट्स शामिल हैं। इसके आलवा इस गाड़ी की फीचर लिस्ट में ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, ड्यूल सेंट्रल टचस्क्रीन, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जर, आउटसाइड रियरव्यू मिरर को भी जोड़ा गया है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ई-ट्रॉन का पैनोरमिक सनरूफ इसे एक लग्जरी लुक देता है।
ये हो सकती है संभावित कीमत
उम्मीद है कि ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV भारतीय बाजार में 1 करोड़ से 1.50 करोड़ रुपये के बीच लॉन्च की जाएगी। अगर भारत में इस सेगमेंट के SUV की बात की जाए तो ई-ट्रॉन के प्रतिद्वंदी के तौर पर मर्सिडीज बेंज EQC और जगुआर F-पेस होगी।