हुंडई कैस्पर के केबिन की जानकारी सामने आई, बेहतरीन फीचर्स से लैस है कार
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई अपनी कैस्पर क्रॉसओवर को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस कार के अंदरूनी हिस्सों का खुलासा किया है। यह इस महीने के अंत में अन्य देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस फोर-व्हीलर में फोल्डेबल फ्रंट सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। स्टाइलिश लुक के साथ इस कार को दो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ पेश किया गया है।
मिलेगा सर्कुलर LED हेडलाइट्स और चमकदार ब्लैक पैनल
डिजाइन की बात करें तो कार में मस्कुलर बोनट, नए डिजाइन के साथ सिल्वर ग्रिल, चमकदार ब्लैक पैनल और फॉक्स स्किड प्लेट्स दिए गए हैं। लाइटिंग के लिए कार में सर्कुलर LED हेडलाइट्स, स्लीक LED डीआरएल और LED टेललैंप्स दिए गए हैं। कार में रूफ रेल्स, बॉडी-कलर्ड बी-पिलर्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेस और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध है। डायमेंशन के हिसाब से कार, 3,595mm लंबी, 1,575mm चौड़ी और इसका व्हीलबेस 2,400mm है।
मिलेगा दो इंजन का विकल्प
ग्राहकों को हुंडई कैस्पर में दो इंजन का विकल्प मिलेगा। कार में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 75hp की पावर और 95Nm का टार्क जनरेट करता है और वहीं इस कार में 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल का विकल्प भी मिलेगा जो 100hp की पावर जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा कार का केबिन
हुंडई कैस्पर में 4-सीटर केबिन मिलेगा, जिसमें फोल्डेबल फ्रंट सीटें, स्लाइडर के साथ रियर सीटें, दो कप होल्डर के साथ एक छोटा आर्मरेस्ट और फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। कार में नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उवलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिये कार में मल्टीपल एयरबैग, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, टकराव से बचने के लिए अलार्म असिस्ट और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत और उपलब्धता
हुंडई कैस्पर की कीमत करीब 8.8 लाख रुपये से शुरू होगी और वहीं इसके टर्बो-पेट्रोल की कीमत करीब 11.75 लाख रुपये तक होगी। कार को 2022 में भारत में पेश किया जाएगा।