टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टोयोटा हिलक्स, ऑफ-रोडिंग फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर जल्द ही भारत में अपनी लाइन-अप का विस्तार करने के लिए एडवेंचर हिलक्स पिकअप ट्रक को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस पिकअप ट्रक को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी इस कार को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि हिलक्स में आकर्षक डिजाइन और कई विशेषताओं वाला केबिन दिया गया है। आइये, कार के अन्य खूबियों के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है कार?
डिजाइन की बात करें तो टोयोटा हिलक्स को फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा के साथ साझा किए गए इनोवेटिव मल्टी-पर्पज व्हीकल (IMV-2) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर बोनट, बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ स्वेप्ट-बैक LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और बड़े एयर डैम दिए गए हैं। कार के किनारों पर, आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM), साइड-स्टेपर और अलॉय व्हील मिलेंगे। वहीं, पीछे की तरफ इसमें एक बड़ा कार्गो बेड और LED टेललाइट्स दिए गए हैं।
कार में मिल सकता है दो डीजल इंजनों का विकल्प
टोयोटा हिलक्स को BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2498cc का 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है जो 150hp की पावर जनरेट करेगा। वहीं इसमें 2.8-लीटर का डीजल इंजन मिलने की संभावना है जो 204hp की पावर जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को दो और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के विकल्प के साथ मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें कि कार ऑफ रोडिंग करने में सक्षम है।
केबिन में मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
केबिन की बात करें तो टोयोटा हिलक्स में फॉर्च्यूनर जैसी आगे की सीटों के साथ बड़ा केबिन जिसमें ब्लैक-आउट डैशबोर्ड और एक 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए जाने की उम्मीद है। केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार में कई एयरबैग, क्रैश सेंसर और एक रियर-व्यू कैमरा दिए गए हैं।
इस कीमत पर भारत में लॉन्च होगी कार
भारत में टोयोटा हिलक्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
क्या आपको पता है?
हिलक्स टोयोटा का एक लोकप्रिय मॉडल रहा है जिसे 1968 में लॉन्च किया गया था और अबतक इसकी 1.8 करोड़ से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह अपने पॉवरफुल इंजन और दमदार परफॉरमेंस के लिए काफी लोकप्रिय है। जापान में यह कार पहले से ही धूम मचा रही है और रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में लॉन्च होने के बाद यह इसुजु की V-क्रॉस को कड़ी टक्कर दे सकती है।