भारतीय बाजार में इस साल आने वाली हैं टोयोटा की ये पांच बेहतरीन गाड़ियां
देश में टोयोटा की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है। इस बात का ध्यान रखते हुए दिग्गज जापानी वाहन निर्माता कंपनी जल्द ही अपनी कुछ बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। इससे कंपनी को अपनी बिक्री बढ़ने में भी मदद मिलेगा। बता दें कि कंपनी कुछ बिल्कुल नए और फेसलिफ्टेड मॉडल सहित पांच नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है। आइये जानते हैं उस गाड़ियों के बारे जिन्हे कंपनी लॉन्च करने वाली है।
टोयोटा हिलक्स: कीमत लगभग 30 लाख से शुरू
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर जल्द ही भारत में अपनी लाइन-अप का विस्तार करने के लिए एडवेंचर हिलक्स पिकअप ट्रक को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। अनुमान लगाया जा रहा है टोयोटा अपनी इस पिक-अप ट्रक को इसी महीने लॉन्च कर सकती है। BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2498cc का 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है जो 150hp की पावर जनरेट करेगा।
टोयोटा रुमियन: कीमत लगभग 8 लाख से शुरू
टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी 7-सीटर रुमियन को इसी साल लॉन्च करने वाली है। बता दें कि यह मारुति एर्टिगा का रीबैज्ड वर्जन है। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम में बनी हॉरिजॉन्टल स्लेट ग्रिल, ब्लैक्ड-आउट एयर डैम और पावर एंटेना के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। टोयोटा रुमियन में BS-6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
अर्बन क्रूजर हाईराइडर: कीमत लगभग 9 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा ने पिछले साल भारत में अपनी शानदार अर्बन क्रूजर SUV को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने मार्केट में एक नया क्रूजर लाने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने नए अर्बन क्रूजर हाईराइडर नाम को ट्रेडमार्क कराया है। पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
टोयोटा बेल्टा: कीमत 9.16 लाख से 14.60 लाख रुपये के बीच
टोयोटा मारुति सियाज के रिबैज वर्जन बेल्टा (Belta) मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। यह कार कंपनी की हाल ही में बंद हुई यारिस सेडान को रिप्लेस करेगी टोयोटा बेल्टा में BS6-मानकों को पूरा करने वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 103hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार भारतीय बाजार में उपलब्ध हुंडई वर्ना और होंडा सिटी जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है।
टोयोटा RAV4 SUV: कीमत लगभग 9 लाख से शुरू
टोयोटा की अपकमिंग SUV RAV4 को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 2021 टोयोटा RAV4 को कंपनी के न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TNGA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर बोनट के साथ-साथ ब्लैक आउट मल्टी स्लेट ग्रिल, एक बड़ा एयर डेम और स्वेप्ट बैक LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। टोयोटा RAV4 में 2.5 लीटर का नेचुरल एस्परेटेड इंजन दिया जाएगा, जो 222bhp की अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा।
2030 तक 30 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर सकती है टोयोटा
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए टोयोटा ने भी हाल ही में अपनी योजना की जानकारी दी थी। टोयोटा के अध्यक्ष अकीओ टोयोडा ने बताया कि टोयोटा और लेक्सस मिलकर भविष्य में 16 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लॉन्च करने वाली हैं। साथ ही दोनों कंपनियों ने 2030 तक 30 इलेक्ट्रिक वाहन में चार ट्रिलियन येन (लगभग 2,675 अरब रुपये) निवेश करने की योजना भी बनाई है। आने वाले दिनों में इनके कई वाहन देखने को मिल सकते हैं।