ऑडी A6 ई-ट्रॉन कॉन्सेप्ट 10 मिनट चार्ज में चलेगी 300 किलोमीटर, जानें अन्य फीचर्स
जर्मन ऑटोमेकर ऑडी ने आज अपनी A6 ई-ट्रॉन कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया गया है। इसे शंघाई में चल रहे ऑटो शो 2021 में पेश किया गया है। इसकी खासियत है कि यह प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (PPE) पर आधारित है और यह इस प्लेटफॉर्म पर बना कंपनी का पहला मॉडल है। ऑडी ने इसे स्पोर्टी लुक दिया है। इसमें दमदार बैटरी दी गई है, जो बेहतरीन रेंज देती है। अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
बाहर से दिखने में कैसी है कार?
ऑडी A6 ई-ट्रॉन कॉन्सेप्ट में ढलान वाली छत के साथ-साथ मस्कुलर बोनट, स्लोपिंग रूफलाइन और स्लीक मैट्रिक्स LED हेडलैम्प लगाए गए हैं। इसकी लम्बाई 4.96 मीटर, चौड़ाई 1.96 मीटर और ऊंचाई 1.44 मीटर है। इस कार में 22 इंच के व्हील्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही यह ब्लैक आउट बी पिलर्स, शार्प बॉडी लाइन्स और हाई रेजोल्यूशन वाले LED प्रोजेक्टर्स से लैस है। इसमें साधारण मिरर्स की जगह हाई डेफिनेशन कैमरे लगे हैं।
केबिन इन सुविधाओं से है लैस
शानदार एक्सटीरियर के अलावा इसका केबिन भी कई सुविधाओं से है। ऑडी A6 ई-ट्रॉन कॉन्सेप्ट के केबिन में अधिक स्पेस वाला केबिन दिया गया है। इसमें हेडअप डिस्प्ले, खासतौर से डिजाइन किया गया डैशबोर्ड और टच सेंसटिव कंट्रोल्स के साथ स्टीयरिंग व्हील लगा है। इसके अलावा इसके केबिन में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.1 इंच या 11.6 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल के साथ 'हे ऑडी' वॉयस कंट्रोल की सुविधा दी गई है।
10 मिनट चार्ज में चलेगी 300 किलोमीटर
इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 475bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क देती है। इसकी बैटरी को 270kW के चार्जर से 10 मिनट चार्ज करने के बाद यह 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसे 100kW के चार्जर से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 25 मिनट का समय लगेगा। वहीं, यह सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर की रेंज देगी। यह सात मिनट से भी कम समय में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
A6 ई-ट्रॉन है एक कॉन्सेप्ट मॉडल
जानकारी के लिए बता दें कि ऑडी A6 ई-ट्रॉन एक कॉन्सेप्ट व्हीकल है और यह एक प्रकार के सेंपल मॉडल होते हैं। कंपनी द्वारा फायनल मॉडल लॉन्च करने से पहले एक कॉन्सेप्ट व्हीकल पेश किया जाता है, जो बताता है कि कंपनी की अपकमिंग कार में कौन-कौन से फीचर्स होंगे और उसका डिजाइन कैसा होगा। कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें PPE प्लेटफॉर्म ही आधारित होंगी और इनमें लगभग यही फीचर्स होंगे।