#NewsBytesExplainer: मारुति सुजुकी अर्टिगा कैसे बनी देश की बेस्ट सेलिंग MPV? जानिए इस गाड़ी का सफर
मारुति सुजुकी की अर्टिगा की MPV सेगमेंट किफायती और आरामदायक कार है। यह गाड़ी लगभग 11 सालों से भारतीय ग्राहकों की पसंद बनी हुई है और MPV सेगमेंट में इसकी सबसे अधिक बिक्री होती है। एक समय था, जब MPV सेगमेंट में टोयोटा इनोवा की बिक्री सबसे अधिक होती थी। ऐसे में मारुति ने अर्टिगा लॉन्च की और धीरे-धीरे यह लोगों की पसंदीदा गाड़ी बन गई। आइये इस कार के सफर के बारे में जानते हैं।
2012 में लॉन्च हुई थी मारुति सुजुकी अर्टिगा
मारुति सुजुकी ने अपनी अर्टिगा को साल 2012 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 7-सीटर केबिन और मारुति सुजुकी स्विफ्ट जैसे फ्रंट लुक और डैशबोर्ड डिजाइन के साथ लॉन्च किया था। यह गाड़ी इंडोनेशिया में उपलब्ध माजदा VX पर आधारित है, जिसे 2009 में ही लॉन्च किया गया था। देश की सड़कों पर राज करने वाली MPV टोयोटा इनोवा को टक्कर देने के लिए मारुति ने इस गाड़ी को देश में लॉन्च किया था।
अब-कब अपडेट हुई है यह गाड़ी
लॉन्च के बाद 2014 में इस कार को अपडेट मिला और इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए। फिर 2016 में कंपनी ने इस गाड़ी का माइल्ड हाइब्रिड मॉडल लॉन्च किया। बाद में 2018 ने कंपनी ने इसके दूसरे जनरेशन मॉडल को उतारा। इसमें कंपनी ने गाड़ी के लुक में बदलाव किया और यह पहले से अधिक प्रीमियम दिखने लगी। कंपनी इस मॉडल की बिक्री आज भी करती है। 2019 में इस गाड़ी का CNG वेरिएंट लॉन्च हुआ था।
अर्टिगा कैसे बनी यह भारत की बेस्ट सेलिंग MPV?
मारुति सुजुकी अर्टिगा भारतीय बाजार में उपलब्ध एक एंट्री लेवल MPV है और एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसके अलावा गाड़ी का मेंटेनेंस भी कम है। माइलेज के मामले में भी ऑर्टेगा एक बेहतर गाड़ी है। पेट्रोल वेरिएंट में यह 18-20 किलोमीटर/लीटर और CNG वेरिएंट में 21-24 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती हैं। वहीं इस सेगमेंट की अन्य गाड़ियों की तुलना में यह सस्ती है और अधिकांश लोगों के बजट में फिट बैठती है।
12 साल में बिक्री 8 लाख यूनिट्स
मारुति सुजुकी की अर्टिगा ने 12 साल में 8 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 2012 में लॉन्च हुई मारुति अर्टिंगा की पहली 1 लाख यूनिट्स बिकने में 2 साल का समय लगा। इसके बाद कार की बिक्री ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि अगली 1 लाख यूनिट्स महज 1 साल में बिक गई। 2018 तक इस गाड़ी की 5 लाख, 2021 तक 6.5 लाख और 2022 तक 8 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है।
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में गाड़ी को मिली है 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में अर्टिगा ने 38 में से 30.99 अंक प्राप्त करते हुए 76 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। कार ने साइड इफेक्ट और पोल से टकराव में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। केबिन के सुरक्षा के मामले में गाड़ी को 68 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, इस श्रेणी में इसे 16 में से 9.30 अंक प्राप्त हुए हैं।
कैसी दिखती है मारुति सुजुकी अर्टिगा?
मारुति सुजुकी अर्टिगा में एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़ा ब्लैक-आउट एयर वेंट, बंपर पर फॉगलैंप और एक पावर एंटीना दिया गया है। इसके किनारों पर ब्लैक-आउट ड्यूल ऐरो कट डिजाइन, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ इस MPV में एक विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलती हैं, जो कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। डाइमेंशन के हिसाब से इसका व्हीलबेस 2740mm और लंबाई 4395mm है।
पेट्रोल और CNG इंजन के साथ आती है अर्टिगा
मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर का K15C डुअल VVT इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल और CNG के विकल्प में मौजूद है। इसकी क्षमता 102bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क जनरेट करने की है। यह 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है। इसके कुछ मॉडल्स पर पैडल शिफ्टर्स की सुविधा भी दी गई है। एक लीटर पेट्रोल में यह गाड़ी 18-20 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
इन फीचर्स से लैस होगी अर्टिगा
मारुति सुजुकी अर्टिगा में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट कंसोल मिलता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में 6 एयरबैग, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
क्या है अर्टिगा MPV की कीमत?
मारुति सुजुकी अर्टिगा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये है। कंपनी इस कार के टॉप वेरिएंट में भी CNG की पेशकश करती है। यह गाड़ी कुल चार ट्रिम्स और 11 वेरिएंट उपलब्ध है।