
मारुति सुजुकी ने अर्टिगा की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितनी हुई नई कीमत
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने अपनी सात सीटर MPV अर्टिगा की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी के अनुसार इस बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
मारुति ने लगभग तीन महीने पहले ही अर्टिगा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई थी।
मारुति का दावा है कि बाजार में इस कार की अच्छी मांग है। इसके CNG वेरिएंट पर आठ से नौ महीने का लंबा वेटिंग पीरियड है।
कारण
इसलिए की गई कीमतों में बढ़ोतरी
मारुति ने अपनी सबसे लोकप्रिय MPV अर्टिगा की कीमत में 6,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसकी कीमतों में यह इजाफा इसके सभी मैन्युअल वेरिएंट पर लागू होगा।
कंपनी ने कहा कि अर्टिगा के सभी मैन्युअल वेरिएंट में अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट जैसी अतिरिक्त सुविधाएं सामान्य रूप से दी जाएंगी। ये सुविधाएं पहले केवल ऑटोमैटिक और टॉप मैन्युअल वेरिएंट में ही उपलब्ध हुआ करती थीं।
कीमत
क्या हैं इस कार की नई कीमतें?
कीमतों में नवीनतम वृद्धि के बाद मारुति सुजुकी अर्टिगा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत अब 8.41 लाख रुपये हो गई है।
इसे फेसलिफ्ट करने के बाद से मारुति पहली बार किसी कार के टॉप वेरिएंट में CNG की पेशकश कर रही है।
इस MPV के बाजार में बिक्री के लिए चार ट्रिम्स और 11 वेरिएंट उपलब्ध है। इनमें VXi, ZXi और ZXi+ तीन ऑटोमैटिक वेरिएंट हैं।
इसके टॉप ZXI ऑटोमेटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.79 लाख रुपये है।
जानकारी
इस कार के मुख्य फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो अर्टिगा में फ्रंट व्हील ड्राइव दिया गया है। इसके आगे के पहियों पर डिस्क और पिछले पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है लेकिन इसमें कनेक्टेड कार तकनीक नहीं मिलती है।
क्षमता
यह है इस MPV की इंजन क्षमता
मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर का K15C डुअल VVT इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल और CNG के विकल्प में मौजूद है।
इसकी क्षमता 102bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क जनरेट करने की है। यह 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है।
इसके कुछ मॉडल्स पर पैडल शिफ्टर्स की सुविधा भी दी गई है।
अर्टिगा रेनो की ट्राइबर और किआ की कैरेंस को जबरदस्त टक्कर देती है।