आइकॉनिक कार: ऑल्टो ने छीना था मारुति 800 से 'आम लोगों की कार' का ताज
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी की आइकॉनिक कार ऑल्टो देश में लंबे समय तक सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक रही है। इस गाड़ी को मारुति 800 के प्रीमियम विकल्प के तौर पर 2000 में पेश किया गया था। कम कीमत में शानदार लुक और फीचर्स के कारण यह मारुति 800 की जगह मिडिल-क्लास फैमिली की चेहती बन गई। यह देश में जबरदस्त हिट हुई और यही कारण है कि 23 सालों में इसे 43 लाख से ज्यादा ग्राहक मिले हैं।
मारुति ऑल्टो में मिलते हैं ये फीचर
मारुति सुजुकी ऑल्टो को 796cc पेट्रोल और 1.1-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल पावरट्रेन के साथ उतारा गया था। इसके बाद कंपनी ने 2010 में ऑल्टो K-सीरीज को नई सुविधाओं के साथ पेश किया। इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर सपोर्ट के साथ 7-इंच टच स्क्रीन स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग, ABS और EBD जैस फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इस साल ऑल्टो K10 का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।हालांकि, अभी भी इसे 3.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।