मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के लिए ग्राहकों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार, जानिए वेटिंग पीरियड
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी की लोकप्रिय मिड-साइज SUV ग्रैंड विटारा की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कार के एंट्री-लेवल माइल्ड-हाइब्रिड सिग्मा MT वेरिएंट का मई में वेटिंग पीरियड 24-26 सप्ताह के बीच है, जबकि डेल्टा माइल्ड-हाइब्रिड MT के लिए ग्राहकों को 16-18 सप्ताह की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का माइल्ड-हाइब्रिड जेटा MT वेरिएंट खरीदने वालों को 6-8 सप्ताह तक इंतजार करना होगा।
माइल्ड-हाइब्रिड अल्फा MT वेरिएंट का सबसे कम है वेटिंग पीरियड
ग्रैंड विटारा के अन्य वेरिएंट्स के वेटिंग पीरियड की बात करें तो डेल्टा AT के लिए 16-18 सप्ताह, जेटा AT के लिए 14-16 सप्ताह और अल्फा AT माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन की प्रतीक्षा अवधि 10-12 सप्ताह के बीच है। इसी प्रकार, डेल्टा और जेटा CNG वेरिएंट्स, रेंज-टॉपिंग स्ट्रांग हाइब्रिड जेटा+ और अल्फा+ ट्रिम्स का वेटिंग पीरियड 8-10 सप्ताह के बीच है। वहीं माइल्ड-हाइब्रिड अल्फा MT की डिलीवरी सबसे कम समय 4-6 सप्ताह के बीच हो रही है।