पिछले महीने TVS मोटर को मिली छह प्रतिशत की बढ़त, बिके 3.47 लाख यूनिट्स
टू-व्हीलर निर्माता TVS मोटर ने सितंबर, 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने पिछले महीने अपनी बिक्री में बढ़त हासिल की है। पिछले साल सितंबर में बेची गई कुल 3,27,692 यूनिट्स की तुलना में इस साल कंपनी की बिक्री बढ़कर 3,47,156 यूनिट्स हो गई, जिससे कंपनी को छह प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। वहीं इस साल अगस्त में की गई 2,90,694 यूनिट्स बिक्री की तुलना में भी 19 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
दो-पहिया वाहनों की कैसी रही बिक्री?
अगर दो-पहिया वाहनों की बात करें तो TVS ने सितंबर महीने में मोटरसाइकिल की लगभग 1.66 लाख यूनिट्स, स्कूटर की 1.04 लाख यूनिट्स और मोपेट की 62,374 यूनिट्स बेची गई। इस तरह दो-पहिया सेगमेंट में कंपनी ने कुल 3,32,511 यूनिट्स की बिक्री की। यह आंकड़ा पिछले साल सितंबर में 3,13,332 यूनिट्स का था, जिससे पिछले साल की तुलना में दो-पहिया वाहन सेगमेंट में कंपनी को 6.12 प्रतिशत का मुनाफा हुआ।
TVS के तिपहिया वाहनों की बिक्री मे आया उछाल
सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने सितंबर में तिपहिया वाहन सेगमेंट में 14,645 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 14,360 यूनिट्स बिक्री का था। इस तरह तिपहिया वाहन सेगमेंट में वार्षिक बिक्री में कंपनी को 1.98 प्रतिशत की बढ़त मिली।
कैसी रही घरेलू बाजार में बिक्री?
घरेलू बाजार में TVS मोटर की कुल बिक्री 2.44 लाख यूनिट्स की रही जो पिछले साल इस दौरान 2.42 लाख यूनिट्स की थी। इस तरह घरेलू बिक्री में कंपनी को 0.98 प्रतिशत की बढ़त मिली है। दोपहिया वाहनों की घरेलु बिक्री 2,44,084 यूनिट्स के साथ पिछले साल की तुलना में करीब 0.96 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, तिपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री भी 813 यूनिट्स के साथ छह प्रतिशत बढ़ी है। पिछले साल तिपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 767 यूनिट्स थी।
TVS ने सितंबर में किया इतनी यूनिट्स का निर्यात
निर्यात के लिए सितंबर महीना पिछले साल की तुलना में कंपनी के लिए काफी अच्छा रहा है। सितंबर, 2021 में TVS ने कुल 1,02,259 यूनिट्स का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इस दौरान 85,163 यूनिट्स का निर्यात हो पाया था। इस तरह साल-दर-साल निर्यात के आधार पर कंपनी को 20.07 प्रतिशत यूनिट्स की बढ़त मिली। इसमें 88,427 यूनिट्स दो-पहिया वाहनों के निर्यात और 13,832 यूनिट्स तिपहिया वाहनों के निर्यात शामिल हैं।