2021 वोल्वो S90 और XC60 लॉन्च, कीमत 62 लाख रुपये
वोल्वो कार इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी दो बेहतरीन गाड़ियों, 2021 वोल्वो S90 और XC60 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दोनों कारों को नए लुक और शानदार केबिन के साथ लॉन्च किया है, जिसमें एंड्रॉइड-संचालित टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल सहित कई तकनीकों को सपोर्ट करता है। गौरतलब है कि दुनिया की सबसे सुरक्षित कार निर्माता कंपनियों में से एक होने के नाते वोल्वो की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है। आइये जानते हैं इनके फीचर्स।
कैसा है कार का लुक?
स्वीडिश ऑटोमेकर वॉल्वो ने भारत में अपनी S90 सेडान और XC60 SUV के 2021 वर्जन को बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किया है। वोल्वो S90 और XC60 को मस्कुलर बोनट और ब्रांड के नए लोगो के साथ क्रोमेड ग्रिल, रिफ्रेश्ड बंपर, स्लीक हेडलाइट्स और रैप-अराउंड टेललैंप्स के साथ लॉन्च किया है। कार के किनारों पर ORVMs और नए अलॉय व्हील लगे हैं। S90 को व्हाइट, ब्लू, ब्लैक और ग्रे के साथ चार रंगों में पेश किया गया है।
2.0-लीटर के 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएंगी दोनों कार
कंपनी ने दोनों गाड़ियों को एक जैसे इंजन के साथ लॉन्च किया है। 2021 वोल्वो S90 और XC60 में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। वॉल्वो ने दोनों ही गाड़ियों में 48V के इलेक्ट्रिक मोटर और ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। यह पावरट्रेन 247hp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। कंपनी ने इन्हे पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में भारत लॉन्च किया है।
इन फीचर्स से लैस हैं दोनों गाड़ियां
कार के इंटीरियर में लग्जरी फीचर्स मिलते हैं। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, चार USB पोर्ट, हार्मन कार्डन स्टीरियो सिस्टम व पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस कार में 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट इनफोर्मेसन सिस्टम, लेन ऐड, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट व अडैप्टिव हेडलाइट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले है।
क्या है कार की कीमत?
नई वोल्वो S90 और XC60 को भारत में पूरी तरह से नॉक डाउन (CKD) रूप में पेश किया गया है और दोनों की कीमत 61.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ग्राहक 75,000 रुपये की राशि देकर कार पर तीन साल की वारंटी प्राप्त कर सकते हैं।