भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आई सिट्रॉन की बर्लिंगो MPV, ऐसे हैं फीचर्स
फ्रेंच ऑटोमेकर कंपनी सिट्रॉन ने हाल ही में एक एंट्री-लेवल मेड इन इंडिया कार C3 का टीजर जारी किया था, जिसे एशियाई देशों के लिए लाया जा रहा है। अब खबर आ रही है कि कंपनी भारत में बर्लिंगो MPV लॉन्च कर सकती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी टेस्टिंग लगभग एक साल से की जा रही है और हाल ही में एक बार फिर ये टेस्टिंग के दौरान देखी गई।
टेस्टिंग के दौरान दिखा ये लुक
लुक्स की बात करें तो सिट्रॉन बर्लिंगो काफी हद तक रेनो लॉजी के ब्रेड-बॉक्स डिजाइन की तरह है। टेस्टिंग के दौरान इसमें स्टील के अलॉय-व्हील, आगे और पीछे बंपर क्लैडिंग के साथ सिग्नेचर साइड क्लैडिंग देखने को मिलते हैं, जबकि इसमें लगे सिट्रॉन लोगो को कवर किया गया है। इसमें ब्रांड के सिग्नेचर स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, स्टैंडअलोन ग्रिल, वाइड एयरडैम और फॉग लैंप हाउसिंग के चारों ओर सफेद इंसर्ट भी देखने को मिलते हैं।
दो इंजन विकल्प में मौजूद है बर्लिंगो
ग्लोबल मार्केट में बर्लिंगो दो साइज में आती है, जिसमें से पहला 4,400mm लंबा स्टंडर्ड वर्जन है और दूसरा 4,750mm लंबा बर्लिंगो XL वर्जन है, जो सीटों की तीन पंक्तियों के साथ आता है। टेस्टिंग के दौरान दिख रही मॉडल बर्लिंगो XL है। टेस्टिंग वाली बर्लिंगो MPV 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। हालांकि, वैश्विक बाजार में बर्लिंगो को 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है।
हाल में जारी हुआ है सिट्रॉन C3 का भी टीजर
सिट्रॉन अपनी नई सबकॉम्पैक्ट SUV CC21 को 16 सितंबर को ग्लोबल डेब्यू करने के बाद C3 का टीजर जारी किया है, जो कि एक मिनी SUV होगी। यह भारतीय बाजारों में ऐसी पहली कार होगी, जो फ्लैक्स-फ्यूल इंजन के साथ आएगी। C3 के बोनट पर बटरफ्लाई पैटर्न मिलने की संभावना है। इसके अलावा इसके LED DRL भी काफी फ्यूचरिस्टिक दिखाई देते हैं। इस मिनी SUV में 1.6 लीटर वाले 4-सिलिंडर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये हो सकती है सिट्रॉन C3 की कीमत
भारत में यह कार सात लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आ सकती है और यह अगले साल लॉन्च होगी। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, रेनो किगर, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, निसान मेग्नाइट और महिंद्रा XUV300 जैसी गाड़ियों से होगा।