तस्वीरों में दिखी नई हुंडई वेन्यू (फेसलिफ्टेड), जल्द हो सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अगले साल भारत में अपनी वेन्यू SUV का फेसलिफ्टेड वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।
हाल ही में टेस्टिंग के दौरान कार की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। तस्वीरों में कार के मुख्य डिजाइन का पता चलता है।
लीक तस्वीरों के अनुसार इसमें एक नया ग्रिल, अपडेटेड व्हील्स, रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर और साथ ही रिडिजाइन किए गए टेललैंप्स उपलब्ध होंगे।
आइये जानते हैं कार में क्या कुछ मिलने वाला है।
डिजाइन
कुछ ऐसा होगा कार का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो हुंडई वेन्यू (फेसलिफ्ट) को कंपनी द्वारा बनाई जा रही नई प्लेटफॉर्म डिजाइन पर बनाया जायेगा और इसमें मस्कुलर हुड, बड़ी ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, फिर से डिजाइन किये गए बंपर और दे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं।
इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs और अपडेटेड अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध होंगे।
कार के पीछे की तरफ नए लाइटिंग पैटर्न के साथ रिडिजाइन LED टेललाइट्स मिलने की उमींद है।
इंजन
मिल सकता है तीन इंजनों का विकल्प
2022 हुंडई वेन्यू को तीन इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जो 83hp की पावर और 114Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
इसका दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 100hp की पावर और 240Nm का टार्क जनरेट करता है और तीसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है 120hp की पावर और 172Nm का टार्क जनरेट करता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगा कार का केबिन
फेसलिफ्टेड हुंडई वेन्यू में एक बड़ा 5-सीटर केबिन दिया जायेगा, जिसमें नए फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री और क्रूज़ कंट्रोल के साथ एक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध होंगे।
कार के केबिन में एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जायेगा।
यात्रियों के सुरक्षा के लिए इसमें क्रैश सेंसर, मल्टीपल एयरबैग, ABS, रियर व्यू कैमरा और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी इस कार की कीमत?
भारत में 2022 वेन्यू SUV की कीमत और उपलब्धता जानकारी इसके लॉन्च समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसे आउटगोइंग मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जाना चाहिए, जिसकी शुरूआती कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।