
सामने आई कन्वर्टिबल मासेराती MC20 की तस्वीरें, इन फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च
क्या है खबर?
मासेराती अपनी MC20 कूपे के कन्वर्टिबल वर्जन पर काम कर रही है। MC20 को इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे अगले साल तक पेश किया जा सकता है।
इटैलियन वाहन निर्माता मासेराती ने इस कार की कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिससे कार के डिजाइन और कुछ फीचर्स का पता चलता है।
आइये, जानते हैं कार में क्या कुछ मिलने वाला है।
डिजाइन
कैसा है कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो कन्वर्टिबल मासेराती MC20 में दो वेंट्स के साथ बड़े स्कल्प्टेड बोनट, प्रमुख फ्रंट स्प्लिटर, ब्लैक आउट ग्रिल, स्लीक DRL के साथ LED हेडलाइट्स और बटरफ्लाई दरवाजे के साथ स्पोर्टी लुक दिया गया है।
कार में पीछे की तरफ नए डिजाइन के डिफ्यूजर, डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम और पतली LED टेललाइट्स दी गयी हैं।
कार को नीरो एनिग्मा (काला), जियालो जीनियो (ग्रे), और ब्लू इनफिनिटो (नीला) सहित छह रंगों में लॉन्च किया जा सकता है।
इंजन
कार में मिलेगा V6 इंजन
मासेराती MC20 में 3.0-लीटर वाला V6 इंजन दिया गया है जो 641hp की पावर और 730Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को मैन्युअल या ऑप्शनल 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कार की अधिकतम रफ्तार 325 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें चार राइडिंग मोड्स- GT, स्पोर्ट, कोर्सा और वेट दिए गए हैं और यह मात्र 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
फीचर्स
कार के केबिन में मिलते हैं कई बेहतरीन फीचर्स
मासेराती MC20 में कार्बन फाइबर के साथ-साथ एलकेंतारा और फ्लैट-बॉटम 3-स्पोक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
कार में लग्जरी केबिन के साथ ऑप्शनल सोनस फैबर ऑडियो सिस्टम, 10.2 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है।
यात्रियों के सुरक्षा के लिहाज से इसमें कई एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल और पार्किंग कैमरे दिए गए हैं।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है कार
भारत में MC20 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत मौजूदा MC20 के थोड़ी अधिक होगी जो 3.5 करोड़ रुपये में लॉन्च हुई थी।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस फैक्ट
मासेराती की स्थापना 1914 में हुई थी और इसका मुख्यालय इटली के मोडाना शहर में स्थित है। स्पोर्ट्स कारों के पोर्टफोलियो में मासेराती MC20 सबसे नई गाड़ी है। यह कार देश में उपलब्ध लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन EVO RWD स्पाइडर और मैकलारेन GT को टक्कर देगी।