प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मर्सिडीज-मेबैक एस 650 कार में क्या खास है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अब आधिकारिक कार के रूप में मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड है। यह आलीशान कार उनके द्वारा इस्तेमाल की गई रेंज रोवर वोग सेंटिनल हाई-सिक्योरिटी एडिशन और टोयोटा लैंड क्रूजर से ज्यादा अपग्रेडेड और सुरक्षित है। मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड एक कस्टम बिल्ट कार है और यह धमाकों और गोलियों की मार को झेलने में भी सक्षम है। आइये जानते हैं इस कार में क्या कुछ खास दिया गया है।
क्यों मायने रखती है यह स्टोरी?
हाल ही में जब प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाउस में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की तो वह नई मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड में नजर आए थे। इस कार को हाल ही में उनके काफिले में देखा गया है, जिससे पता चलता है कि उनके आधिकारिक वाहन को अपग्रेड किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार इतनी सुरक्षित है कि छोटे मोटे हमलों को तो आसानी से झेल सकती है।
कार में दिया गया है बुलेट प्रूफ ग्लास
मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड में भारी अंडर-बॉडी सुरक्षा कवच दिया गया है। यह कार पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है और इसकी बॉडी के साथ-साथ खिड़कियां भी AK-47 जैसी असॉल्ट राइफल की गोलियों से झेल सकती हैं। यह सिर्फ दो मीटर की दूरी से 15 किलो TNT के विस्फोट का सामना कर सकती है और फ्यूल टैंक को एक विशेष सीलेंट से ढक लेती है जिससे कार में आग ना लगे।
कार में दिया गया है V12 इंजन
मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड में 6.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है जो अधिकतम 516hp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।
कैसे हैं कार के फीचर्स?
यह कार बेहद ही आरामदायक है और इसमें बड़े केबिन के साथ मसाज सीटें दी गईं हैं और यह नवीनतम कनेक्टिविटी सुविधाओं को भी सपोर्ट करती है। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, आग बुझाने की तकनीक और आपातकालीन ताजी हवा की तकनीक भी मिलती है जो गैस के हमले के मामले में केबिन में अलग से हवा प्रदान करती है। कार में विशेष तरह के टायर दिए गए हैं जो पंचर होने पर भी चल सकते हैं।
क्या है इस कार की कीमत?
भारत में विशेष सुरक्षा समूह (SPG) प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है और ये सुरक्षा की आवश्यकताओं की पहचान करने के बाद ही कोई नई कार के लिए अनुरोध करते हैं। SPG आमतौर पर दो एक कैसे मॉडलों का ऑर्डर देती है। दूसरी कार का उपयोग सुरक्षा के दौरान प्रधानमंत्री को बचाने या हमलावर को भ्रमित करने के लिए किया जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है।