पोर्शे की 911 GT2 RS ने बनाया नया रिकॉर्ड, बनी सबसे तेज रोड-लीगल कार
पोर्शे की 911 GT2 RS ने जर्मनी में 20.8 किमी लंबे प्रसिद्ध नर्बुर्गरिंग नॉर्डश्लीफ सर्किट पर रोड-लीगल कारों के लिए एक नया लैप रिकॉर्ड बनाया है। पोर्शे की कार ने इस दूरी को सिर्फ 6:43.300 मिनट में पार कर लिया है। यह रिकॉर्ड 14 जून को बनाया गया था। इससे पहले यह रिकार्ड मर्सिडीज-AMG GT ब्लैक सीरीज के नाम था, जिसने 6 मिनट और 48.047 सेकंड में यह ट्रैक पार किया था। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
इस तरह बना नया रिकॉर्ड
पोर्शे और मेंथे-रेसिंग ने 911 GT2 RS द्वारा निर्धारित लैप को मात देने का लक्ष्य रखा था। इसके लिए कार में मेंथे परफॉर्मेंस किट को साथ रखा गया था, जिसे पोर्शे के इंजीनियरों ने वीसाच और मेंथे-रेसिंग के ट्रैक विशेषज्ञों के मदद से बनाया था। कंपनी का दावा है कि इस दौरान कार की औसत स्पीड 185.87 किमी प्रति घंटा थी। गौर करने वाली बात यह है कि यह रिकॉर्ड पिछले रिकॉर्ड से महज 4.747 सेकंड तेज है।
विपरीत मौसम में भी कार का रहा शानदार प्रदर्शन
मौसम अच्छा नहीं होने के बावजूद कार ने शानदार प्रदर्शन कर रिकॉर्ड बनाया। दावा है कि इस दौरान ट्रैक तापमान 41 डिग्री था और यह रेस अत्यधिक गर्मी में की गई थी। हालांकि, इसके बावजूद इसके चालक लार्स केर्न ने कहा कि प्रदर्शन पैक ने कार को ट्रैक पर पकड़ बनाए रखने में मदद की, जिससे कार घुमावों पर तेजी से मुड़ने में और ब्रेकिंग के समय स्थिर रहने में सफल हो पाई।
शानदार है कार का इंटीरियर
अगर इस कार के इंटीरियर लुक की बात करें तो पोर्शे 911 GT2 RS कार के केबिन में चार लेदर सीटें दी गई हैं। इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इस कार में ब्लूटूथ और SD कार्ड रीडर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, जिससे यह कार अंदर से खूबसूरत होने के साथ साथ डिजिटल डिवाइस से भी लैस है।
3.8 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है इसमें
पोर्शे की नई कार 911 GT2 RS में 3.8 लीटर का टर्बोचार्ज्ड, फ्लैट-छह इंजन लगा है, जो 8.47 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसमें 7-स्पीड गियर बॉक्स और RWD सिस्टम भी दिया गया है। यह कार 7,000 से 7,200rpm पर 700bhp की अधिकतम पावर और 2,500rpm पर 750Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, स्टैंडर्ड 911 GT2 RS सिर्फ 2.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
भारत में है इसकी यह कीमत
पोर्शे 911 GT2 RS को जुलाई 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था। उस समय यह 3.88 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत के साथ पेश की गई थी, जिससे यह यहां लॉन्च होने वाली अब तक की सबसे महंगी पोर्शे बन गई थी।