पोर्श ने भारत में लॉन्च की 2021 पनामेरा रेंज, 1.45 करोड़ रुपये है शुरुआती कीमत
जर्मन वाहन निर्माता पोर्श ने भारत में अपनी 2021 पनामेरा रेंज को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत पनामेरा, पनामेरा GTS, पनामेरा टर्बो S और पनामेरा टर्बो S ई हाइब्रिड मॉडल्स लॉन्च हुए हैं। इन सेडान कारों में शानदार फीचर्स के साथ-साथ लग्जरी केबिन्स दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस रेंज की कारों को बेहद शानदार स्पोर्टी लुक भी दिया है। इन्हें खरीदने के इच्छुक ग्राहक पहले इनके बारे में नीचे से विस्तार में जान लें।
कारों में लगाए गए डिजाइनर एलॉय व्हील
पनामेरा रेंज के सभी मॉडलों में एयर इंटेक के साथ एक ग्रिल लगाई गई है। इसके साथ ही ये सेडान कारें बड़े एयर वेंट और मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स से लैस हैं। इसके अलावा कारों में बी पिलर्स, स्लीक ORVM और डिजाइनर एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं, जो इन्हें शानदार लुक दे रहे हैं। वहीं, इन कारों में पीछे की तरफ चौड़ाई वाली LED टेललाइट और क्वाड एग्जॉस्ट भी लगे हैं।
केबिन में लगा PCM इंफोटेनमेंट कंसोल
अगर पनामेरा रेंज की इन सेडान कारों के इंटीरियर की बात करें तो इनमें हीटेड सीटों के साथ-साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड अप डिस्प्ले और तीन स्पोक मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील वाला शानदार केबिन दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा केबिन में ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला पोर्श कम्युनिकेशन मैनेजमेंट (PCM) इंफोटेनमेंट कंसोल लगा है।
सभी कारों में दिए गए दमदार इंजन्स
पनामेरा में 2.9 लीटर का ट्विन टर्बो V6 इंजन है, जो 325bhp की पावर और 450Nm का टॉर्क देता है। GTS में लगा चार लीटर का V8 ट्विन टर्बो इंजन 473bhp की पावर और 650Nm का टॉर्क देता है। टर्बो S में 621bhp की पावर और 820Nm का टॉर्क देने वाला V8 इंजन लगा है। टर्बो S ई हाइब्रिड में 690bhp की पावर के साथ 870Nm का टॉर्क देने वाली V8 मोटर के साथ 136bhp की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है।
क्या है कारों की टॉप स्पीड?
पनामेरा की टॉप स्पीड 270kmph, GTS की 292kmph, S टर्बो ई हाइब्रिड और टर्बो S की टॉप स्पीड 315kmph है। वहीं, पनामेरा 5.1 सेकंड में, GTS 3.9 सेकंड में, S टर्बो ई हाइब्रिड 3.2 सेकंड में और टर्बो S 3.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है। बता दें कि सुरक्षा के लिए इनमें कई एयरबैग्स, पार्किंग में मदद के लिए 360 डिग्री का व्यू कैमरा, क्रूज कंट्रोल, लेन चेंज असिस्ट और नाइट विजन कैमरा दिया गया है।
क्या है कीमत?
2021 पनामेरा रेंज की कारों को 1.45 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में उतारा गया है। वहीं, GTS की कीमत 1.86 करोड़ रुपये, टर्बो S की कीमत 2.12 करोड़ रुपये और इसके टॉप मॉडल ई हाइब्रिड की कीमत 2.43 करोड़ रुपये है।