Page Loader
फिल्म की सफलता से खुश होकर कमल हासन ने निर्देशक को गिफ्ट की यह शानदार कार
कमल हासन ने गिफ्ट की 66 लाख की नई कार, जानिये इस कार के बारे में

फिल्म की सफलता से खुश होकर कमल हासन ने निर्देशक को गिफ्ट की यह शानदार कार

Jun 09, 2022
09:00 am

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता और दक्षिण भारतीय सुपरस्टार कमल हासन ने नई फिल्म 'विक्रम' की सफलता पर फिल्म निर्देशक लोकेश कनगराज को नई लेक्सस कार गिफ्ट में दी है। 'विक्रम' कुछ ही हफ्ते पहले रिलीज हुई है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। कमल हासन ने काम की प्रशंसा के लिये फिल्म निर्देशक को लेक्सस ES 300h लग्जरी सेडान कार और सहायक निर्देशकों को 13 TVS अपाचे RTR 160 बाइक गिफ्ट की हैं।

ट्विटर पोस्ट

निर्देशक कनगराज ने ट्वीटर पर साझा की फोटो

फिल्म निर्देशक कनगराज ने लेक्सस मिलने की खुशी साझा करने के लिये ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने कार लेते हुए कमल हासन के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट की। उन्होंने अपने इस ट्विटर पोस्ट में लिखा - "बहुत बहुत धन्यवाद आंदावरे @ikamalhaasan", आंदावरे का अर्थ होता है भगवान। कनगराज की टीम ने कार की एक पोस्ट इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी डाली, जिसमें कमल हासन निर्देशक को कार की चाबी देते हुए दिखते हैं।

इंजन

हाइब्रिड सेडान है यह कार

ES 300h लेक्सस के भारतीय बाजार में दो वेरिएंट 'एक्सक्यूसाइट' और 'लग्जरी' में उपलब्ध है। इसके दोनो ही वेरिएंट में चार सिलेंडर वाला 2487cc का इंजन है, जो 176hp की पावर और 221Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह एक मजबूत हाइब्रिड सेडान कार है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 118hp की पावर देती है। यह कार 8.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है।

इंटीरियर

कैसा है इस कार का इंटीरियर?

लेक्सस बेहतरीन कम्फर्ट के साथ लग्जरियस फीचर्स, जबरदस्त क्षमता और सुरक्षा के लिये जानी जाती है। इसके इंटीरियर में सीट्स, डोर पैड, आर्मरेस्ट आदि पर प्रीमियम क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, आपको सुकून का अहसास कराने के लिये काफी है। इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, मून रूफ, ऑप्टिट्रॉन मीटर जैसे कई फीचर्स मौजूद है। इसमें 340 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

जानकारी

क्या है दोनों वेरिएंट की कीमतें?

इसकी कीमत की बात की जाए तो 'एक्सक्यूसाइट' और 'लग्जरी' दोनो वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 59.50 लाख और 65.60 लाख रुपये है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कमल हासन ने कनगराज को हाई-एंड वेरिएंट 'लग्जरी' गिफ्ट किया है।