टाटा पंच लेना चाहते हैं तो जान लें इसके फायदे और नुकसान
टाटा मोटर्स ने अपनी पंच माइक्रो SUV कार को हाल ही में लॉन्च किया था और यह कार ने खूब वाहवाही बटोर रही है। ग्लोबल टेस्ट रेटिंग में टाटा पंच को पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग भी मिली है। किफायती दाम में इस कार की जबरदस्त डिमांड हो रही है। आप भी पंच लेने की योजना बना रहें हैं तो आप जरूर जानना चाहेंगे की टाटा पंच में क्या कुछ खास है और क्या सुधारा जा सकता था। आइए जानें।
टाटा मोटर्स ने निभाया अपना वादा
टाटा मोटर्स ने वादा किया था कि पंच का प्रोडक्शन वर्जन ऑटो एक्सपो में पेश किये गए HBX कॉन्सेप्ट जैसा ही रहेगा और कंपनी ने अपना वादा निभाया है। बता दें कि नेक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसी कारों से डिजाइन को लेते हुए नए पंच को एक मिनी और किफायती SUV के रूप में बनाया गया है और यही वजह है कि ग्राहकों को ये कार आकर्षित कर रही है।
ऐसा है डिजाइन और केबिन
डिजाइन की बात करें तो टाटा पंच को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें टाटा ब्रांड की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, आकर्षक बंपर और एक डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिलता है। टाटा पंच के केबिन में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे इसमें डुअल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन दिया गया है।
इंजन और सेफ्टी फीचर्स
पंच में BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 85hp की पावर और 3,300rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार मिले हैं। टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए अधिकतम 17 में से 16.45 अंक मिले हैं। बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 49 में से 40.89 अंक हासिल किए हैं।
नहीं मिला है डीजल इंजन का विकल्प
बता दें कि टाटा पंच में दिया गया टर्बो पेट्रोल इंजन कंपनी की दूसरी कार टाटा अलट्रोज की तुलना में कम दमदार है। टाटा मोटर्स कम से कम इस कार में टाटा अलट्रोज वाले इंजन का उपयोग भी कर सकती थी जिससे इस कार के परफॉरमेंस में और सुधार आता। कंपनी ने इस कार में कोई भी डिजल इंजन का विकल्प नहीं दिया है। हालांकि, कई ग्राहक आज भी डीजल इंजन के विकल्प का चुनाव करते हैं।
केबिन को बनाया जा सकता था अधिक प्रीमियम
इस कार के केबिन को थोड़ा और प्रीमियम बनाया जा सकता था। टाटा पंच को भले की पांच स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुआ है, लेकिन तथ्य यह है कि यह अभी भी पीछे के मध्य यात्री की सुरक्षा के लिए केवल एक लैप बेल्ट दिया गया है। वास्तव में NCAP ने यह भी सिफारिश की है कि टाटा अपनी पंच की जांच करे और इसमें साइड हेड इफेक्ट सुरक्षा और सभी बैठने वालों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट को शामिल करें।
क्या है इसकी कीमत?
टाटा पंच की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और इसके टॉप मॉडल (क्रिएटिव ऑटोमैटिक) की कीमत 9.09 लाख रुपये है।