भारत में लॉन्च हुई लेक्सस ES (फेसलिफ्ट), कीमत 56.6 लाख रुपये
टोयोटा द्वारा खरीदी गई लग्जरी ब्रांड लेक्सस ने भारतीय बाजार में अपनी ES सेडान का फेसलिफ़्टेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। भारत मे यह कार दो ट्रिम्स- एक्सक्लूसिव और लग्जरी में उपलब्ध है। कार को बेहद आकर्षक लुक में बनाया गया है और इसमें कई विशेषताओं वाला बड़ा केबिन भी दिया गया है। कार में 2.5-लीटर का 4-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन उपलब्ध है । आइये जानते है ES के अन्य फीचर्स के बारे में।
दो रंगों के विकल्प में आएगी ES कार
अगर नई लेक्सस ES के डिजाइन की बात करें तो इसमें ढलान वाली छत (स्लोपिंग रूफ), तराशा हुआ बोनट, मेष पैटर्न के साथ क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट के साथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं। कार में मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील उप्लब्ध हैं। पीछे की तरफ शार्क-फिन एंटीना, विंडस्क्रीन और रैप-अराउंड टेललाइट्स दिए गए हैं जिससे यह कार और भी आकर्षक लगती है। कार को दो रंगों- सोनिक इरिडियम और सोनिक क्रोम में लॉन्च किया गया है।
कितना दमदार है ES का इंजन?
2021 लेक्सस ES में 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसे 16kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। कंपनी द्वारा तैयार किया गया यह सेटअप 175.6hp की पावर और 221Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार के ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इसके इंजन को आटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी यह दावा करती है कि यह कार 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।
इन बेहतरीन फीचर्स से लैस है कार का केबिन
फेसलिफ़्टेड लेक्सस ES में एक शानदार 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें भूरे रंग का अंदरूनी डिजाइन, सेंसर के साथ एक पावर्ड टेलगेट, एयर प्यूरीफायर और 17-स्पीकर वाला मार्क लेविंसन ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है। रिक्लाइनिंग और वेन्टीलेटेड रियर सीटें, 3-स्पोक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कई एयरबैग, क्रैश सेंसर और 360-डिग्री-व्यू कैमरा कार के फीचर्स की सूचि को बढ़ाते हैं। कार में ऐपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है।
लेक्सस ES की कीमत
भारत में लेक्सस ES सेडान के 2021 फेसलिफ्टेड की कीमत 56.65 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है। इस कीमत पर यह कार टोयोटा कैमरी और ऑडी A6 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर दे सकती है।