Page Loader
स्कोडा भारत में लेकर आ रही अपनी नई सेडान कार स्लाविया
स्कोडा लेकर आ रही अपनी नयी कार स्लाविया

स्कोडा भारत में लेकर आ रही अपनी नई सेडान कार स्लाविया

लेखन अविनाश
Oct 08, 2021
07:02 pm

क्या है खबर?

स्कोडा ऑटो इंडिया ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि वह इस साल के अंत में देश में स्कोडा स्लाविया सेडान को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च होने के बाद स्कोडा स्लाविया सेडान श्रेणी में प्रसिद्ध होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और होंडा सिटी जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है। इस कार को कुछ समय पहले यूरोप में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चूका है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

डिजाइन

ऐसा होगा स्कोडा स्लाविया का डिजाइन

स्कोडा स्लाविया MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें ढलान वाली छत, स्कल्प्टेड बोनट, ब्लैक्ड-आउट बटरफ्लाई ग्रिल, बड़े एयर वेंट और स्लीक हेडलाइट्स उपलब्ध होंगे। गाड़ी के आगे इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs (आउट साइड रियर-व्यू मिरर) और डिजाइनर अलॉय-व्हील उपलब्ध होंगे। डायमेंशन की बात करें तो यह कार लगभग 4,480mm लम्बी और 2,651mm चौड़ी होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय बाजार में यह स्कोडा रैपिड की जगह ले सकती है।

इंजन

मिल सकता है दो पेट्रोल इंजनों का विकल्प

अनुमान लगाया जा रहा है कि स्कोडा स्लाविया को दो पेट्रोल इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कार में पहला 1.0-लीटर इंजन मिल सकता है जो 109hp की पावर और 175Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.5-लीटर इंजन का विकल्प भी मिल सकता है जो 148hp की पावर और 250Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए कार को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।

अंदरूनी डिजाइन

कैसा होगा स्कोडा स्लाविया का अंदरूनी डिजाइन?

आपको बता दें कि स्कोडा स्लाविया के अंदरूनी डिजाइन की जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई हैं। हालांकि, इस कार के केबिन में एक मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल के साथ एक बड़ा और आकर्षक केबिन दिया जा सकता है। कार में नवीनतम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा और ABS जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

जानकारी

स्कोडा स्लाविया: कीमत और उपलब्धता

स्कोडा स्लाविया के आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी इस साल के अंत में इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। यह कार 7.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर रैपिड सेडान को रिप्लेस कर सकती है।