महिंद्रा XUV700 की बुकिंग शुरू, एक घंटे से कम समय में बुक हुईं 25,000 कार
महिंद्रा ने XUV700 को लॉन्च कर दिया है और अब इसकी आधिकारिक बुकिंग गुरुवार से शुरू हो गई है। कंपनी ने जयपुर, सूरत, पटना, कटक, कानपुर, कालीकट और नासिक जैसे शहरों में इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दी है। कंपनी ने यह पहले ही घोषणा कर दी थी कि XUV700 को मिली पहली 25,000 बुकिंग पर कंपनी द्वारा आकर्षक मूल्य प्रदान किया जाएगा। आइये जानते हैं आप किस वेरिएंट को कितने दाम में खरीद सकते हैं।
57 मिनट में बुक हुई 25,000 गाड़ियां
महिंद्रा ने इस कार की बुकिंग गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू की थी और कंपनी के अनुसार बुकिंग शुरू होने के महज 57 मिनट के अंदर ही कंपनी को इस गाड़ी की 25,000 बुकिंग प्राप्त हो गई।
क्या है कंपनी की तरफ से स्पेशल ऑफर?
कंपनी द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार महिंद्रा XUV700 के बेस MX वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू है। इसके अलावा MX डीजल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये, AX3 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये और AX5 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये हैं। वहीं, कंपनी ने XUV700 के AX7 MT (मैन्युअल) को 19.99 लाख रुपये और AX7 AT AWD (आटोमेटिक) वेरिएंट को 22.89 लाख रुपये में पेश किया है।
कैसे करें कार की बुकिंग?
महिंद्रा XUV700 की बुकिंग 7 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। हालांकि, कुछ डीलरों ने पहले से ही कार के लिए 50,000 रुपये से अनौपचारिक बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया था। कंपनी द्वारा इस कार की बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपये रखी गई है और ग्राहक इस SUV को ऑनलाइन और महिंद्रा शोरूम से बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह कार महिंद्रा के सभी डीलरशिप पर देखने को मिलेंगी।
कैसा है कार का डिजाइन?
कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें नया ग्रिल डिजाइन, बड़े C-आकार के DRL के साथ नई हेडलाइट्स जो बंपर तक आती हैं, बड़े टेल-लाइट्स, ट्विन फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स और साथ ही स्मार्ट डोर हैंडल्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ एक रूफ माउंटेड एंटेना, विंडो वाइपर और LED टेललाइट्स दिए गए हैं जो कार को आकर्षक लुक प्रदान करते है। कंपनी के नए लोगो के साथ लॉन्च होने वाला महिंद्रा XUV700 पहला मॉडल है।
मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ के साथ प्रीमियम केबिन
महिंद्रा XUV700 में पैनोरमिक सनरूफ के साथ 5-सीटर और 7-सीटर प्रीमियम केबिन, 2-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन दिए गए हैं। XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेंगे। कार के डीजल मॉडल में 2.0 लीटर वाले 4-सिलिंडर m-हॉक इंजन मिलेगा है, जो 185hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, सात एयरबैग, EBD के साथ ABS और स्मार्ट पायलट असिस्टेंस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।