
टाटा ने पेश की मिनी SUV पंच, चार ट्रिम्स के साथ शुरू हुई बुकिंग
क्या है खबर?
लंबे इंतजार के बाद टाटा की लेटेस्ट पंच SUV को आखिरकार पेश कर दिया गया है।
यह चार ट्रिम्स- प्योर, एडवेंचर, अकांप्लिश्ड और क्रिएटिव के विकल्प में बाजार में आई है।
कंपनी ने 21,000 रुपये की टोकन मनी के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे कंपनी की डीलरशिप और कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से बुक किया जा सकता है।
आपको बता दें कि टाटा पंच 20 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने वाली है।
एक्सटिरीयर
डुअल टोन पेंटवर्क कार को देता है शानदार लुक
डिजाइन की बात करें तो टाटा पंच को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें टाटा ब्रांड की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल, LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, आकर्षक बंपर और एक डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिलता है।
गाड़ी के पीछे की तरफ Y-शेप लाइटिंग पैटर्न के साथ रैप-अराउंड टेललाइट्स, विंडो वाइपर और स्कल्प्टेड टेलगेट को जोड़ा गया है।
इसके अलावा कार में रूफ रेल्स, ORVM, ब्लैक क्लैडिंग और 16-इंच अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं।
जानकारी
दमदार है इंजन
टाटा पंच में BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 85hp की पावर और 3,300rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटर को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इंटीरियर
ब्लैक एंड व्हाइट डैशबोर्ड के साथ मिलेंगे कई फीचर्स
टाटा पंच में डुअल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन दिया गया है।
दूसरी तरफ कनेक्टिविटी फीचर्स के रूप में इसमें एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, और iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ एक हरमन-सोर्स 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी है।
यात्री सुरक्षा के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, ABS के साथ EBD और पार्किंग सेंसर को शामिल किया गया है।
जानकारी
ये हो सकती है टाटा पंच की कीमत
भारत में टाटा पंच माइक्रो SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की शुरुआती कीमत लगभग पांच लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।