मध्य प्रदेश में खुला एशिया का सबसे बड़ा हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक, जानिये खासियत
क्या है खबर?
हर भारतीय के लिए यह गर्व की बात होगी कि मध्य प्रदेश में एशिया का सबसे लंबा हाई-स्पीड नैट्रेक्स टेस्ट ट्रैक शुरू किया गया है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदौर के पीथमपुर में इस ट्रैक का उद्घाटन किया।
इस ट्रैक के खुलने से अब भारत में बनने वाली गाड़ियों को स्पीड टेस्टिंग के लिए विदेश नहीं भेजना होगा। साथ ही विदेशों से आने वाले वाहनों का टेस्ट भी यहीं हो सकेगा।
आइये, जानते इस ट्रैक के बारे में।
जानकारी
क्या है नैट्रेक्स हब?
नैट्रेक्स, नैट्रिप के तहत अत्याधुनिक टेस्टिंग और प्रमाणन केंद्रों में से एक है, जो भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑटोमोटिव मिशन योजना के तहत भारी उद्योग मंत्रालय की एक प्रमुख परियोजना है।
नैट्रेक्स हब में एशिया का सबसे बड़ा टेस्ट ट्रैक, टेस्टिंग प्रयोगशाला और अन्य सुविधाओं के रूप में क्रेश बैरियर टेस्टिंग, प्रोविंग ग्राउंड कंसल्टेंसी, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट टेस्टिंग, प्रोडक्ट लॉन्च और डीलर्स मीटिंग जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है।
नैट्रेक्स टेस्ट ट्रैक
क्यों खास है यह ट्रैक?
11.3 किमी लंबा यह ट्रैक एशिया का सबसे लंबा और दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक है, जिसमें 14 अलग-अलग ट्रैक हैं।
ओवल आकार का नैट्रेक्स ट्रैक 16 मीटर चौड़ा है, जिसमें चार खास लेन बनी हैं। 1,000 एकड़ भूमि में बने इस ट्रैक पर सीधे रास्ते पर कोई स्पीड लिमिट नहीं होगी।
वहीं घुमावदार ट्रैक को 250 किमी प्रति घंटे की न्यूट्रल स्पीड और 375 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड के हिसाब से तैयार किया गया।
अतिरिक्त सुविधा
इन चीजों की भी होगी टेस्टिंग
नैट्रेक्स परियोजना भारी उद्योग मंत्रालय के NATRiP के तहत बनाई जा रही है।
नैट्रेक्स केंद्र में गाड़ियों की स्पीड टेस्ट के अलावा एक्सलरेशन, तय गति, माइलेज, रियलरोड ड्राइविंग सिमुलेशन जैसी टेस्टिंग की जा सकेगी।
इसके साथ ही फ्यूल कंजप्शन, लेन बदलने के दौरान वाहन की स्थिरता पर भी नजर रखा जा सकेगी।
इस ट्रैक को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोला गया है, जिसमें वाहन लॉन्चिंग, सुपर कार रेसिंग और डीलरों के प्रोग्राम को शामिल किया गया है।
जानकारी
दिया गया है एक डाइनमिक प्लेटफॉर्म
नैट्रेक्स में दुनिया का सबसे बड़ा व्हीकल डायनामिक प्लेटफॉर्म है। इस ट्रैक पर कई तरह के टेस्ट किए जा सकते हैं।
यह एक 300 मीटर स्टीयरिंग पैड है, जो 1,500 मीटर लंबाई के लंबे वाहन के डाइनमिक टेस्ट प्लेटफॉर्म से जुड़ा हुआ है।
इस प्लेटफॉर्म पर सभी तरह की स्टेबिलिटी टेस्ट जैसे कॉन्स्टेन्ट रेडियस टेस्ट, डबल लेन चेंज, जे-टर्न टेस्ट और स्लैलम टेस्ट जैसे प्रदर्शन किये जा सकते हैं। यह ट्रैक बिल्कुल समतल बनाया गया है।