भारत में जल्द आएगी 2021 BMW R 1250 GS, कंपनी ने सोशल मीडिया पर दी खबर
BMW जल्द ही भारतीय बाजार में नई R 1250 GS मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक बाइक को दो ट्रिम्स- R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर में पेश किया जाएगा। कंपनी ने नई बाइक के आने की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। गौरतलब है कि भारत में लॉन्च होने वाले य मॉडल्स ग्लोबल मॉडल की तरह ही होंगे, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
नए मॉडल में नहीं किया गया है ज्यादा बदलाव
डिजाइन के मामले में इस बाइक में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें सामने की तरफ विशेष रूप से डिजाइन किए गए हेडलैम्प, फ्रंट बीक और एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इसके बेस मॉडल में अलॉय व्हील, वहीं दूसरी ओर एडवेंचर मॉडल में स्पोक वाले अलॉय व्हील लगे हैं। उम्मीद है कि कंपनी पसंद की ADV को लगवाने के लिए ढेर सारे एक्सेसरीज की पेशकश भी करेगी।
BS6 मानक वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन है इसमें
BMW की इस बाइक में BS6 मानकों वाला 1,254cc का एयर-लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा होगा, जो 7,750rpm पर 134bhp की पावर और 6,250rpm पर 142Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अतिरिक्त इसमें चार वाल्व प्रति सिलेंडर के साथ 20 लीटर का फ्यूल टैंक कपैसिटी और चार लीटर की रिज़र्व फ्यूल कपैसिटी दी जाएगी। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए जाएंगे। दो सिलेंडर वाली यह बाइक 21 किमी प्रति लीटर की माइलेज देगी।
स्टैंडर्ड राइडिंग ऐड्स के लिए हैं बहुत से फीचर्स
2021 R 1250 GS मोटरसाइकिल में फीचर्स के रूप में एक फुल LED लाइटिंग सेटअप और एक USB चार्जिंग सॉकेट शामिल होगा। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड राइडिंग एड्स के तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS प्रो, हिल-स्टार्ट कंट्रोल और तीन राइड मोड-इको, रोड और रेन को भी जोड़ा गया है। इसमें लगा 6.5 इंच का TFT ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से मोटरसाइकिल की सभी फीचर्स को स्विचगियर और TFT डिस्प्ले के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है।
ये है बाइक की कीमत
फिलहाल, 2021 R 1250 GS बाइक की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। अनुमान है कि इसे आउटगोइंग मॉडल पर कुछ प्रीमियम के साथ लॉन्च किया जाएगा। वर्तमान में BMW R 1250 GS की कीमत 20.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) और BMW R 1250 GS एडवेंचर की कीमत 22.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) है। वहीं, इसके वेरिएंट R 1250 GS प्रो की कीमत 22.69 लाख रुपये (ऑन रोड प्राइस दिल्ली) है।