ऑडी Q8 फेसलिफ्ट कल भारत में होगी लॉन्च, जानिए नए लुक के साथ और क्या मिलेगा
लग्जरी कार निर्माता ऑडी कल (22 अगस्त) को भारत में फ्लैगशिप SUV Q8 फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए पिछले दिनों 5 लाख रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू कर दी गई थी। नई ऑडी Q8 के एक्सटीरियर में 8 रंगों- मिथोस ब्लैक, साखिर गोल्ड, ग्लेशियर व्हाइट, वेटोमो ब्लू, इमली ब्राउन, समुराई ग्रे, विकुना बेज और सैटेलाइट सिल्वर का विकल्प मिलेगा। इंटीरियर में 4 थीम्स- पांडो ग्रे, ओकापी ब्राउन, ब्लैक और सैगा बेज पेश की जाएंगी।
नई Q8 में मिलेंगे ये खास फीचर
नई ऑडी Q8 के डिजाइन की बात करें तो इसमें 2D ऑडी लोगो के साथ काले रंग में तैयार बड़ी ट्रैपेजॉइडल ग्रिल, बड़े एयर डैम, मैट्रिक्स LED के साथ नए हेडलैंप, नए OLED टेललैंप के साथ एक नया बंपर होगा। लग्जरी कार अंदर आधुनिक डैशबोर्ड लेआउट, इंफोटेनमेंट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और AC कंट्रोल पैनल के लिए 3-स्क्रीन सेटअप और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इसके अलावा वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम साउंड सिस्टम होगा।
माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा पावरट्रेन
अपडेटेड Q8 में 3.0-लीटर TFSI इंजन मिलेगा, जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 340bhp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा लेटेस्ट कार में वायरलेस चार्जर और कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग के साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए 360-डिग्री कैमरा और ADAS सुइट मिलेगा। इस कार की कीमत 1.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।