Page Loader
नई MG एस्टर की पेटेंट तस्वीरें हुई लीक, जानिए कैसा होगा नया डिजाइन 
नई MG एस्टर बदले हुए डिजाइन के साथ 2026 में आएगी (तस्वीर: MG मोटर्स)

नई MG एस्टर की पेटेंट तस्वीरें हुई लीक, जानिए कैसा होगा नया डिजाइन 

May 13, 2024
03:44 pm

क्या है खबर?

MG मोटर्स अपनी नई जनरेशन की एस्टर SUV पर काम कर रही है। इसकी ऑनलाइन लीक हुई पेटेंट तस्वीरों से नए डिजाइन का पता चलता है। नई MG एस्टर में एक नई ग्रिल, एक स्पोर्टी बंपर और नए डिजाइन के हेडलैंप के साथ एक नया फ्रंट फेसिया मिलेगा। इसके अलावा नई एस्टर का बोनट मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ा लंबा दिखाई देता है, जबकि नाेज बॉक्सी दिखती है। ग्रिल और बंपर का डिजाइन MG3 हैचबैक से प्रेरित लगता है।

डिजाइन 

एस्टर के डिजाइन में ये भी मिलेंगे बदलाव 

MG एस्टर में नए अलॉय व्हील के साथ एक नई शोल्डर लाइन दी गई हैं, जो पीछे के दरवाजे पर ऊपर की ओर मुड़ती है। ग्लास एरिया भी पहले से थोड़ा बड़ा दिखता है। इसके साथ ही लेटेस्ट कार में पारंपरिक दरवाजे के हैंडल और ORVMs पर लेन-वॉच कैमरे लगे हैं। इसके अलावा पीछे की तरफ रैपअराउंड टेल लैंप, टेलगेट और रियर बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है। साथ ही इसमें नए सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

पावरट्रेन 

भारत में मिल सकता है हाइब्रिड पावरट्रेन 

MG भारत में नई एस्टर को स्ट्रांग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उतार सकती है। इस अपडेटेड SUV अगले साल के अंत में वैश्विक स्तर पर पेश की जा सकती है और भारत में 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है। नई एस्टर उन 8 मॉडल्स में से एक है, जिन्हें MG ने 2025-2028 के बीच भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई है।